TRENDING TAGS :
Bareilly News: आवारा गोवंश को बचाने के चक्कर में पलटा छोटा हाथी, दो घायल
Bareilly News: बरेली में आवारा सांड को बचाने के चक्कर में पलटा छोटा हाथी, दो लोग जख्मी। मीरगंज पुल पर हुआ हादसा, मची अफरातफरी।
Bareilly News
Bareilly News: बरेली मीरगंज रामपुर से सोफे का सामान लेकर जा रहा छोटा हाथी मीरगंज पुल के ऊपर अचानक सामने से सांड के आ जाने से पलट गया। जिससे ड्राइवर व कंडक्टर घायल हो गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज हाइवे पर से वाहन हटाने में लगी ।
मीरगंज थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा है। सोमवार को रात्रि लगभग 9:30 बजे पिकअप यूपी 14 एचटी 1030 सोफे का सामान लेकर रामपुर से कानपुर जा रही थी। पिकअप को इब्ने हसन पुत्र सफदर अली निवासी कस्बा व थाना टांडा बादली जिला रामपुर चल रहा था, साथ में कंडक्टर साजिद पुत्र छोटे भी बैठा हुआ था। यू पी 25 रेस्टोरेंट के सामने अचानक सामने से सांड आ जाने के कारण पिकअप का ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और पिकअप रोड पर ही पलट गई इससे ड्राइवर व कंडक्टर दोनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा तथा क्रेन की मदद से पिकअप को सड़क से हटाया इससे आवागमन को सुचारू रूप से चालू किया जा सके।हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में राहगीर पहुंचे और घायलों को गाड़ी के अंदर से निकाला।
वाहन चालक इब्ने हसन ने बताया जैसे ही वो मीरगंज फ्लाई ओवर से नीचे उतर रहे थे तभी आवारा पशु एक दम सड़क से सामने आ गया आवारा पशु को बचाने के चलते छोटा हाथी पलट गया जिसमें वो और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!