Bareilly News: थाने से कुछ कदम दूरी पर ट्रक हादसा, ड्राइवर 1 घंटे फंसा रहा, हालत नाजुक

Bareilly News: सीबीगंज थाना क्षेत्र में कैंटर-जेसीबी टक्कर, दमकल की मदद से ड्राइवर को निकाला गया

Sunny Goswami
Published on: 17 Sept 2025 6:29 PM IST
Bareilly News: थाने से कुछ कदम दूरी पर ट्रक हादसा, ड्राइवर 1 घंटे फंसा रहा, हालत नाजुक
X

Bareilly News

Bareilly News: बरेली बुधवार सुबह सीबीगंज थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया थाने से महज कुछ कम दूरी पर एक डाक पार्सल की कैंटर गाड़ी आगे चल रही थी जेसीबी से टकरा गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का चालक इसरार पुत्र अबरार खान निवासी थाना हाफिजगंज गाड़ी में बुरी तरह फस गया।

घटना सुबह करीब 6:30 की है जब दिल्ली से बरेली आ रही पार्सल गाड़ी ने जेसीबी को पीछे से टक्कर मार दी टक्कर के बाद जेसीबी चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया और कैंटर का ड्राइवर इसरार गाड़ी में तड़पता रहा स्थानीय लोग तुरंत थाने गए जो घटना स्थल से चंद कदम दूरी पर था पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन सब नाकाम रहे तभी दमकल विभाग के सूचना दी गई।करीब 1 घंटे की मशक्कत और इंतजार के बाद दमकल विभाग ने आधुनिक उपकरण मंगवाए तब जाकर कहीं चालक इसरार को बाहर निकाला जा सका घायल अवस्था में उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हाईवे पर तड़पते ड्राइवर को देखकर सबके होश उड़ गए पहले लोगों ने उसको निकालने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने भी काफी कोशिश की लेकिन ड्राइवर को बाहर नहीं निकाल सकी जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। डीएफओ ने खुद मौके पर आकर रेस्क्यू किया और स्टेरिंग और केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाल कर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार अस्पताल में चल रहा है।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!