Bareilly News: बहन के जेवर पर बिगड़ी भाई की नियत, किया जानलेवा हमला, जानें क्या है पूरा मामला

Bareilly News: भाई ने बहन के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। हमले में महिला का डेढ़ वर्षीय मासूम बेटा भी घायल हो गया पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।

Sunny Goswami
Published on: 28 April 2025 9:38 PM IST
Sisters jealousy on spoiled brothers intention
X

बहन के जेवर पर बिगड़ी भाई की नियत, किया जानलेवा हमला, जानें क्या है पूरा मामला (Photo- Social Media)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में एक भाई की अपनी बहन के जेवर पर नियत बिगड़ गई। मायके में अपने भाई से जेवर वापस मांगने गई महिला पर भाई ने जानलेवा हमला कर दिया । भाई ने बहन के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। हमले में महिला का डेढ़ वर्षीय मासूम बेटा भी घायल हो गया पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है ।

थाना बारादरी के जोगी

नवादा निवासी शबनूर पत्नी मोहम्मद अजहर ने बताया कि करीब पांच वर्ष पहले उसका निकाह मोहम्मद अजहर से हुआ था। शादी के बाद से वह ससुराल में रह रही थी इस दौरान उसका भाई खिदमत अक्सर उसके घर आता जाता रहता था और उसने मुझे विश्वास में लेकर सोने चांदी के बहुमूल्य जेवरात सुरक्षित रखने के बहाने अपने साथ ले गया ।

रविवार को शबनूर अपने मायके पहुंची और भाई खिदमत से अपने गहनों की मांग की इस पर खिदमत, अजमत, जुबैन ,निशा और एक भतीजे ने एक राय होकर उसपर हमला कर दिया खिदमत ने धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई वही उसकी गोद में डेढ़ साल का मासूम अजरूल भी हमले में चोटिल हो गया शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया

पीड़िता ने बताया कि उसके भाई ने उसे जान से मारने की धमकी दी और जेवर लौटने से साफ इनकार कर दिया इस मामले महिला ने बारादरी थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!