×

Bareilly News: युवक की सतर्कता के चलते नाले में गिरे बच्चे की बची जान ,घटना कैमरे में कैद

Bareilly News: युवक की सतर्कता के चलते एक मासूम की जान बच गई ।हर्ष गोस्वामी ने बताया कि जैसे ही मैंने बच्चे को देखा, मुझे समझ आ गया कि कुछ गड़बड़ है। मैं तुरंत दौड़ा और उसे खींचकर बाहर निकाला।

Sunny Goswami
Published on: 17 May 2025 4:20 AM
X

Bareilly News: बरेली के मीररगंज से एक राहत भरी खबर सामने आई है, जहाँ एक छोटी सी सतर्कता ने एक मासूम की जान बचा ली। सर्राफा व्यापारी हर्ष गोस्वामी की इंसानियत और मुस्तैदी ने एक बड़े हादसे को टाल दिया।मीरगंज कस्बे में थाना रोड पर स्थित धर्मशाला के पास, ओ.पी. ज्वैलर्स की दुकान के सामने एक गहरा नाला है, जिसमें नगर का गंदा पानी भरा रहता है। इसी नाले के पास शुक्रवार को दो मासूम खेलते-खेलते पहुँच गए। तभी उनमें से एक बच्चा अचानक नाले में गिर गया, और दूसरा बच्चा घबरा गया।

उसी समय अपनी दुकान पर बैठे हर्ष गोस्वामी ने घबराए हुए बच्चे को रोता देखा और तुरंत कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ। हर्ष बिना देर किए दौड़कर नाले के पास पहुँचे और देखा कि एक मासूम उसमें गिरा हुआ है। बिना समय गंवाए उन्होंने जान की परवाह किए बगैर बच्चे को नाले से बाहर निकाल लिया।युवक की सतर्कता के चलते एक मासूम की जान बच गई ।हर्ष गोस्वामी ने बताया कि जैसे ही मैंने बच्चे को देखा, मुझे समझ आ गया कि कुछ गड़बड़ है। मैं तुरंत दौड़ा और उसे खींचकर बाहर निकाला। भगवान की कृपा रही कि समय रहते बच्चा बच गया।"

इस घटना ने न सिर्फ एक मासूम की जान बचाई, बल्कि एक बार फिर यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि क्या अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सजग हैं ये घटना एक सीख है उन माता-पिता के लिए, जो अपने नन्हें बच्चों को बाहर खेलने के लिए छोड़ देते हैं लेकिन उन पर नजर नहींरखते। हर्ष गोस्वामी की सतर्कता काबिल-ए-तारीफ है,जिन्होंने समय पर रहते बच्चे के नाले में गिरने का पता लगाया और बिना किसी देरी के नाले में गिरे बच्चे को बाहर निकाला।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story