Bareilly News: साइबर ठगी का शिकार हुआ युवक, खुद को बैंककर्मी बताकर निकाले रुपए

Bareilly News: पीड़ित की शिकायत पर अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Sunny Goswami
Published on: 16 May 2025 7:56 PM IST
cyber fraud in Bareilly
X

साइबर ठगी के शिकार हुआ युवक  (photo: social media ) 

Bareilly News: बरेली में एक और साइबर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एसबीआई खाता धारक अनिल कुमार से अज्ञात साइबर अपराधी ने खुद को बैंक कर्मी बताकर पहले ओटीपी लिया और फिर खाते से दो बार में कुल 65998 रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।

अनिल कुमार पुत्र किशन लाल निवासी करगैना थाना सुभाष नगर बरेली का खाता एसबीआई शाखा करगैना में है। बैंक ने उन्हें एक वीजा कार्ड जारी किया था, जिसको उन्होंने उपयोग में नहीं लिया था। दिनांक 14 दिसंबर 2024 को एक नंबर से उनके मोबाइल पर कॉल आई, कॉल करने वाला खुद को बैंक प्रतिनिधि बताते हुए बोला कि वीजा कार्ड चालू करना है ? जब अनिल ने मना किया तो उसे कार्ड बंद होने की धमकी दी गई और ओटीपी मांगा गया, अनिल ने अनजाने में ओटीपी बता दिया। इसके कुछ समय बाद ही दो ट्रांजैक्शन हो गए। जब 2 फरवरी 2025 को अनिल बैंक पहुंचे तब उन्हें ठगी का पता चला ।

पीड़ित ने 2 जनवरी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देखकर न्याय की गुहार लगाई थी। अब इस मामले में थाना सुभाष नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टि या मामला साइबर फ्रॉड का है। संबंधित मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है, जल्दी आरोपियों को पकड़ने के लिए टेक्निकल सर्विलांस की मदद दी जा रही है।

सावधानी ही सुरक्षा है

इस घटना ने फिर साबित कर दिया कि बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी विशेष कर ओटीपी कभी किसी को साझा नहीं करनी चाहिए। अगर कॉलर खुद को बैंक का कर्मचारी बताएं फिर भी ओटीपी की जानकारी किसी को साझा नहीं करनी चाहिए।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story