Bareilly News: अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस पर बेटियों को मिला तोहफा, छात्राओ के खिले चेहरे

Bareilly News: बेटी दिवस पर जिलाधिकारी ने गुरुवार को मेधावी छात्राओं को कलेक्ट्रेट मे सम्मानित किया जिले में कक्षा-10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Sunny Goswami
Published on: 26 Sept 2024 11:04 PM IST
Bareilly News ( Pic- Newstrack)
X

Bareilly News ( Pic- Newstrack)

Bareilly News: अंतराष्ट्रीय बेटी दिवस पर जिलाधिकारी ने गुरुवार को मेधावी छात्राओं को कलेक्ट्रेट मे सम्मानित किया जिले में कक्षा-10वीं एवं 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड/सामान्य) के लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया।जिलाधिकारी रविंद्र ने मेधावी छात्राओं को शुभकामनाएं दी और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड/सामान्य) के लाभार्थियों से बातचीत की और लाभार्थियों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा बच्चों हेतु चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी लें एवं उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

बच्चों व महिलाओं से सम्बन्धित हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- 1090 वीमेन हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 102-एम्बुलेंस सेवा (मुख्य रूप से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिये समर्पित), 108- आपातकालीन चिकित्सा सेवा, 181-महिला हेल्पलाइन, 112-आपात सेवाएं, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों के सम्बन्ध में भी छात्राओ को जानकारी दी डीएम ने पर्यावरण प्रदूषण को बचाने के लिये पराली न जलाये जाने हेतु लोगों को जागरूक करने की अपील की।

प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करें ताकि सरकार/सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जनमानस को दिया जा सके।अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मेधावी छात्राओं को चेक व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के स्कूल बैग का वितरण किया गया एवं सभी छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य के लिये बधाई एवं शुभकामनायें दी गयीं।

प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि जिले में कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा रिया गंगवार पुत्री भगवान दास को रुपये 20,000 की धनराशि का चेक प्रदान की गई है कक्षा 10वीं दस व 12वीं की नौ मेधावी छात्राओं को 5000-5000 रुपये की धनराशि के चेक वितरित किये गयेप्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला कार्यक्रम अधिकारी ने मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान में बेटियां समाज की धरोहर के रूप में सृजित हैं। सभी छात्राओं को अपनी प्रतिभा को पहचानते हुए उन्नति के पद पर अग्रसित होना है, जिससे वह समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (नगर) सौरभ दुबे, उप जिलाधिकारी दीपराज, बाल विकास परियोजना अधिकारी कृष्ण चन्द्र एवं महिला कल्याण विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!