TRENDING TAGS :
Bareilly News: जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पांच वर्ष के बच्चों के आधार कार्ड को प्राथमिकता से बनाने के दिए निर्देश,लापरवाही करने पर होगी सख्त कार्रवाई
Bareilly News: गुरुवार को विकास भवन में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक की जिसमे उन्होंने अधिकारियो को पांच वर्ष के बच्चो के आधार कार्ड को प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिए ।
Bareilly News
Bareilly News: जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने गुरुवार को विकास भवन में जिला स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक की जिसमे उन्होंने अधिकारियो को पांच वर्ष के बच्चो के आधार कार्ड को प्राथमिकता से बनाने के निर्देश दिए ।रविंद्र कुमार ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनाए जाने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि जिन बच्चों के आधार कार्ड अभी तक नहीं बन पाए हैं उनका अतिशीघ्र आधार कार्ड बनवाया जाए।
बेसिक शिक्षा विभाग तथा बी0एस0एन0एल0 द्वारा बच्चों का आधार कार्ड बनाने का कार्य धीमी गति से चल रहा है, जिससे लोगों को समस्या हो रही है, जिसमें अति शीघ्र सुधार करने के निर्देश दिए गए यदि अगली बैठक तक आधार कार्ड बनाने के कार्य में सुधार नहीं किया गया तो कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।बैठक में निर्देश दिए गए कि पोस्ट ऑफिस के अन्तर्गत जहां-जहां पर आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं वहां पर एक बोर्ड बनाकर लगाया जाए, जिसमें आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति का नाम, मोबाइल नम्बर व समय लिखवाया जाए, कि कितने बजे से कितने बजे तक आधार कार्ड बनते है, जिससे लोगों को समस्या ना हो।
जनपद में 360 आधार कार्ड बनाने के केन्द्र हैं, प्रत्येक केन्द्र की प्रति माह समीक्षा की जाएगी कि हर माह कितने आधार कार्ड केन्द्र बन रहे है, जिस केंद्र पर भी 200 से कम आधार कार्ड बन रहे हैं उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। यह भी निर्देश दिए गए कि जो भी आधार कार्ड बनाने वाली मशीने असक्रिय हैं उन्हें अति शीघ्र सक्रिय किया जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, डीसीएमओ डाक्टर अमित कुमार,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, लीड बैंक मैनेजर, बीएसएनएल व पोस्ट ऑफिस के अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


