Bareilly News: जिलाधिकारी ने संभाला चार्ज, बोले कानून व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की होगी नीति, आमजन की समस्याओं का समय से होगा निस्तारण

Bareilly News: जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि 'सरकार कि योजनाओं व नीतियों का बेहतर क्रियान्वयन कराया जाएगा।'

Sunny Goswami
Published on: 23 April 2025 7:35 PM IST
District Magistrate Avinash Singh reached the Collectorate Treasury and took charge
X

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट कोषागार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया (Photo- Social Media)

Bareilly News: बरेली नवागत जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट कोषागार पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने चार्ज संभालते ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का समय से किया जाए निस्तारण, लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । अधिकारी सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र में करें विजिट जिससे विकास कार्यों में और तेजी देखने को मिलेगी।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अपनी प्राथमिकताओ के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार कि योजनाओं व नीतियों का बेहतर क्रियान्वयन कराया जाएगा। कानून एवं शांति व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनायी जाएगी। सी0एम0 डैश बोर्ड में जनपद की स्थिति अच्छी है, राजस्व कार्यों पर और गति लायी जाएगी।

आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण समय से हो

आईजीआरएस में संतुष्टि फीडबैक लेवल बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। आम आदमी की समस्याओं का निस्तारण समय से हो इसके लिए जनपद के समस्त अधिकारी प्रत्येक दिवस सुबह दस से बारह बजे तक अपने-अपने कार्यालय में बैठकर जनसुनवाई करें और जन सामान्य की शिकायतों को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण भी करें।

सभी अधिकारी सप्ताह में तीन दिन फील्ड विजिट करें, जिससे विकास कार्यों को बेहतर तरीके से धरातल पर लाया जा सके और आम आदमी को अपनी समस्याओं को लेकर इधर-उधर भटकना ना पड़े। शिकायतों पर मात्र मार्क कर देने से समस्या का समाधान नहीं होगा संबंधित शिकायतकर्ता से जानकारी भी ली जाये कि आपकी समस्या का समाधान हुआ या नहीं।

ग़रीबी रेखा से नीचे के लोगों को प्राथमिकता

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के जीवन में रोजगार के माध्यम से परिवर्तन लाने का प्रयास किया जाए। ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को प्राथमिकता पर रख उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story