Bareilly News: शादी मे जा रहे किसान को तेज रफ्तार ई रिक्शे ने किसान को मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

Bareilly News: यह हादसा उसे समय हुआ जब घनश्याम अपने साल के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए बहेड़ी थाना क्षेत्र के चपटा गांव जा रहे थे।

Sunny Goswami
Published on: 21 April 2025 7:06 PM IST (Updated on: 21 April 2025 7:53 PM IST)
Bareilly News
X

Bareilly News (Image From Social Media)

Bareilly News:बरेली जिले में एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा सामने आया है जिसमें थाना हाफिजगंज क्षेत्र में गांव सदलपुर गोटिया निवासी 50 वर्षीय घनश्याम की दर्दनाक मौत हो गई यह हादसा उसे समय हुआ जब घनश्याम अपने साल के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए बहेड़ी थाना क्षेत्र के चपटा गांव जा रहे थे,तभी तेज रफ्तार ई रिक्शा ने उनको टक्कर मार दी जिसमे घायल की कुछ ही देर बाद मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी ।मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है ।

मृतक के भाई मुकुट बिहारी ने बताया कि दोपहर हाईवे पर एक तेज रफ्तार रिक्शे में घनश्याम को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी घनश्याम के मौके पर ही मौत हो गई हादसे की सूचना मिलते परिजन पहुंचे लेकिन तब तक घनश्याम की सांस थम चुकी थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने अज्ञात ई रिक्शा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक की मौत से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है उसकी पुत्री मुन्नी का रो रोकर बुरा हाल है ।मृतक अपने पीछे सात बच्चों को छोड़ गया उनका पालन पोषण का जुम्मा परिवार पर आ गया।मृतक खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था और घर का कमाने वाला एकमात्र सहारा थे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story