TRENDING TAGS :
Bareilly News: कैंटर के पीछे घुसा ट्रैक ,चालक की मौत ,घर में मचा कोहराम
Bareilly News: बरेली-दिल्ली हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, कैंटर में घुसा ट्रक, चालक की दर्दनाक मौत।
Bareilly News
Bareilly News: दिल्ली हाइवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। लोहे के गाटर लादकर जा रहा 18 टायरा ट्रक आगे चल रहे केंटर के पीछे बुरी तरह घुस गया और जिससे पीछे चल रहे वाहन की केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी और चालक भी केबिन में फंस गया। तकरीबन आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाइड्रा के जरिए पुलिस और राहगीरों ने केबिन में बुरी तरह से फंसे चालक को लहूलुहान अवस्था में बाहर निकाला। और एंबुलेंश से जिला अस्पताल भेज दिया और अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया सूचना मिलते ही मृतक के शव को कब्जे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों को मौत की सूचना दी मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है ।
थाना मीरगंज क्षेत्र में हाइवे पर सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक चालक हरमीत सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र गुरलाल सिंह निवासी भुल्लर जिला अमृतसर, पंजाब 18 टायरा ट्रक नंबर पीबी 13 बीएन 8791 में लोहे के भारी गाटर लादकर बरेली से रामपुर की ओर जा रहा था कि मीरगंज क्षेत्र में हाइवे पर अनुबिस डिग्री कालेज के समीप मीरगंज पुलिस चौकी और न्यू दुर्गा ब्रिक फील्ड के मध्य आगे चल रहे केंटर में अज्ञात कारण वश पीछे से घुस गया। और हादसा के बाद केंटर छोड़कर चालक फरार हो गया। वहीं पीछे से घुसे ट्रक की केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर चालक फंस गया। घटना के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी, सूचना पर पहुंची मीरगंज कोतवाली पुलिस ने हाइवे को बनवे कराते हुए हाइड्रा बुलवाकर केबिन से तकरीबन आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राहगीरों के सहयोग से चालक को निकाला। तब तक चालक की सांसे थम चुकी थीं। लेकिन फिर भी पुलिस ने एंबुलेंश के माध्यम से गंभीर घायल चालक हरमीत सिंह उम्र 27वर्ष पुत्र गुरलाल निवासी भुल्लर जिला अमृतसर, पंजाब को जिला अस्पताल भिजवा दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केंटर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। और मृत चालक के ट्रक मालिक को घटना के बारे में अवगत करा दिया। जिससे मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है मौत की सूचना मिलते ही मृतक का परिवार पंजाब से बरेली के लिए रवाना हो गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


