×

Bareilly News: पूर्व विधायक सुल्तान बेग पर एफआईआर दर्ज, मुख्यमंत्री के खिलाफ दिया आपत्तिजनक बयान, जाने मामला

Bareilly News: पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार मे कुंभ हुआ था।उस वक्त ऐसी कोई घटना नही हुई थी जबकि उस वक्त कुंभ की जिम्मेदारी मोहम्मद आजम खां पर थी ।उन्होंने कहा कि योगी सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है चाहे शिक्षा की बात हो या स्वास्थ की ।

Sunny Goswami
Published on: 5 Feb 2025 1:55 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Bareilly News: समाजवादी के नेता और मीरगंज के पूर्व विधायक सुल्तान बेग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वो महाकुंभ में हुई मौतों को और वहा की व्यवस्थाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए आपत्तिजनक बाते कहते हुए नजर आ रहे हैं। किसी ने उनके द्वारा दिए गए बयान का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता वीरपाल सिंह की शिकायत पर पूर्व विधायक पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 253,299,223,और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जाने पूरा मामला

सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक मीरगंज सुल्तान बेग का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां शाही स्नान के दौरान महाकुंभ में हुई मौतों को लेकर उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने महाकुंभ को शमशान बना दिया है। कई बार महाकुंभ में आग लग चुकी है। महाकुंभ में हुई भगदड़ के दौरान मौतों का सही आंकड़ा सरकार के द्वारा नहीं दिया गया है। संत समाज के लोगों में भी उसको लेकर काफी रोष है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी भी की जिसको लेकर बीजेपी नेता की शिकायत पर पूर्व विधायक सुल्तान बेग के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार मे कुंभ हुआ था। उस वक्त ऐसी कोई घटना नही हुई थी जबकि उस वक्त कुंभ की जिम्मेदारी मोहम्मद आजम खां पर थी ।उन्होंने कहा कि योगी सरकार हर क्षेत्र में विफल रही है चाहे शिक्षा की बात हो या स्वास्थ की। सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शीशगढ़ के युवक ने मीरगंज के पूर्व विधायक सुल्तान बेग के खिलाफ तहरीर दी थी कि उन्होंने प्रयागराज मे चल रहे महाकुंभ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की है जिसको लेकर हिंदू समाज के लोगो में भारी रोष है ,उनकी शिकायत पर पूर्व विधायक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story