Bareilly News: पांच भैंसो ने तोड़ा दम, करंट लगने से हुई मौत, लाखों का हुआ नुकसान

Bareilly News: थाना बारादरी के दुर्गा नगर गोल गेट के पास बच्चे भाई की डेयरी के पास सुबह वो भैंसों का दूध निकाल रहे थे इस दौरान अचानक बिजली के पोल में करंट आने से डेयरी में बंधी चार भैंस और एक भैंस का बच्चा उसकी चपेट में आ गया ।

Sunny Goswami
Published on: 25 April 2025 7:19 PM IST
Five buffalo tied to dairy electrocuted dead,
X

डेयरी पर बंधी पांच भैंसो की करंट लगने से हुई मौत, लाखों का हुआ नुकसान (Photo- Social Media)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली में सुबह तड़के पोल में करंट आने से डेयरी में बंधी चार भैंस और एक भैंस का बच्चा इसकी चपेट में आ गए। जब तक डेयरी मालिक कुछ समझ पाते, तब तक पांचो जानवरों की मौत हो गई। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी जिसके बाद तत्काल विद्युत सप्लाई को रोका गया ।

बताते चलें कि थाना बारादरी के दुर्गा नगर गोल गेट के पास बच्चे भाई की डेयरी है, उनकी डेयरी के पास सड़क पर विद्युत पोल लगा हुआ है । आज सुबह वो भैंसों का दूध निकाल रहे थे इस दौरान अचानक बिजली के पोल में करंट आने से डेयरी में बंधी चार भैंस और एक भैंस का बच्चा उसकी चपेट में आ गया । जब तक बच्चे भाई कुछ समझ पाते पांचो जानवरों की करंट लगने से मौत हो गई।

लाखों का नुकसान हुआ

इस घटना से वहां हड़कंप मच गया लोगों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी । बच्चे भाई की पांच भैंस मरने से उनको लाखों का नुकसान हुआ है वह डेयरी चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं। लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से उनके पांचो जानवरों की जान चली गई अचानक इतने बड़े नुकसान से उनका बुरा हाल है ।

गनीमत रही परिवार के सदस्य नहीं आए चपेट में

जिस जगह पोल में करंट आया था लोग उनकी डेयरी पर दूध लेने आ रहे थे परिवार के लोग भी जानवरों को चारा डाल रहे थे, गनीमत रही कि इस दौरान कोई करंट की चपेट में नहीं आया नहीं तो और बड़ा हादसा हो जाता घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है ।

इससे पहले भी हो चुके हैं क्षेत्र में हादसे

वहां रहने वाले लोगों ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब करंट से जानवरों की मौत हुई है इससे पहले भी कई बार हादसों हो चुके हैं बीते साल एक तांगेवाला जा रहा था अचानक करंट लगने से उसके घोड़े की मौत हो गई तांगे वाले ने कूद कर अपनी जान बचाई कई बार वह लोग बिजली विभाग से शिकायत कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों ने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story