×

Bareilly News: स्कूटी फिसलने से हुई ग्राम सचिव की मौत, घर में मचा कोहराम

Bareilly News: थाना सुभाष नगर क्षेत्र के रहने वाले 58 वर्षीय प्रेमपाल सिंह नवाबगंज में ग्राम सचिव के पद पर तैनात थे, वो रोज बरेली से नवाबगंज ड्यूटी करने के लिए जाते थे।

Sunny Goswami
Published on: 2 Nov 2024 6:33 PM IST
Gram Secretary dies after scooter slips
X

स्कूटी फिसलने से हुई ग्राम सचिव की मौत: Photo- Newstrack

Bareilly News: ड्यूटी जा रहे ग्राम सचिव की स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजती उससे पहले ही ग्राम सचिव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मृतक के परिजनों को उनकी मौत की सूचना दी। मौत की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई

थाना सुभाष नगर क्षेत्र के रहने वाले 58 वर्षीय प्रेमपाल सिंह नवाबगंज में ग्राम सचिव के पद पर तैनात थे, वो रोज बरेली से नवाबगंज ड्यूटी करने के लिए जाते थे शनिवार को वो अपनी स्कूटी से नवाबगंज ड्यूटी के लिए निकले तभी कुछ दूरी पर ही उनकी स्कूटी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिससे ग्राम सचिव प्रेमपाल सिंह रोड पर गिर गए और मौके पर ही बेहोश हो गए।

प्रेमपाल की मौके पर ही हुई मौत

हादसे की आवाज सुनकर सड़क पर चल रहे राहगीर भागकर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के कर अस्पताल भेजती उससे पहले ही प्रेमपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की सूचना मृतक के परिवार वालो को दी हादसे की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी सविता बेहोश हो गई मृतक अपने पीछे पत्नी सविता सहित एक लड़का लकड़ी को रोता बिलखता छोड़ गया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story