Bareilly News: रामगंगा में आस्था का ज्वार, श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाकर माँगी सुख-समृद्धि

Bareilly News: श्रद्धालुओं ने हर- हर गंगे कहते हुए गोरा-कैलाश गिरि मढ़ी, कपूरपुर घाट पर गंगा स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दिया और स्नान-ध्यान उपरांत गंगा घाट पर ही पूजा अर्चना कर मां गंगा से जगत कल्याण की प्रार्थना की तथा दान तर्पण किया।

Sunny Goswami
Published on: 15 Nov 2024 10:19 PM IST
Bareilly News (Pic- News Track)
X

 Bareilly News (Pic- News Track)

Bareilly News: मीरगंज मे कार्तिक पूर्णिमा का पर्व विभिन्न स्थानों पर परंपरागत ढंग से मनाया गया। रामगंगा समेत समीपवर्ती नदियों में लाखों लोगों ने हर-हर गंगे के उदघोष के साथ भक्तिभाव से आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने हर- हर गंगे कहते हुए गोरा-कैलाश गिरि मढ़ी, कपूरपुर घाट पर गंगा स्नान कर सूर्य को अर्घ्य दिया और स्नान-ध्यान उपरांत गंगा घाट पर ही पूजा अर्चना कर मां गंगा से जगत कल्याण की प्रार्थना की तथा दान तर्पण किया।

शुक्रवार तड़के तीन-चार बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गोरा-कपूरपुर घाट पर पहुंचने लगी थी। पैदल, साइकिल-मोटर साइकिल ,ट्रेक्टर ट्रालियों आदि से श्रद्धालु गोरा घाट पहुंचने लगे थे। मगर बहरोली-गोरा मार्ग पर पुलिस बैरियर लगा होने से वहीं पर वाहन छोड़ने पड़े। इस रेले को देख मेला कमेटी के साथ पुलिस वाले भी घबराए और उन्हें एक साथ एक ही रास्ते से आने-जाने को रोकने लगे। मगर कोई पीछे हटने को तैयार नही हुआ और आनन फानन में घाट पर पहुंचकर भक्तिभाव से डुबकी लगाकर गंगा स्नान किया। प्रसाद गंगाफल, खीर पूरी, दूध, दही गंगा जी में अर्पित की।

कुछ स्नान कर घाट पर ही पूजा अर्चना कर रहे थे तो कुछ अपने बच्चों का मुंडन करा रहे थे। मेले में बच्चे खिलौने खरीदने के साथ झूले का मजा ले रहे थे तो कुछ घरों पर इस्तेमाल होने वाले सामान को खरीद रहे थे। भीड़ बढ़ती देख गोरा घाट पर आने वाले रास्तों पर पुलिस पिकेट लगाकर ग्रामीणों के सैलाव को रोका गया। पुल पर कंट्रोल रूम बनाकर पैनी नजर को रखा गया।एसडीएम तृप्ति गुप्ता ,सीओ गौरव सिंह ,तहसीलदार डॉ विशाल कुमार शर्मा ,एसएचओ सिद्दार्थ सिंह तोमर भ्रमणशील रहकर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। स्नान घाटों पर पैनी नजर रखी। वाहन रोके जाने को लेकर कई स्थानों पर पुलिस और पब्लिक के बीच नोंकझोंक की स्थिति बनी। अधिक भीड़ की सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम ,सीओ,एसएचओ ने घूम फिरकर व्यवस्था का जायजा लिया। मेला स्थल पर बनी पुलिस चौकी पर कोतवाल सिद्दार्थ सिंह तोमर खुद बने रहे।

मेला कमेटी अध्यक्ष बाबूराम कश्यप , ग्राम प्रधान धर्मेंद्र सिंह ,प्रमोद कुमार शर्मा ,मोहित सक्सेना , विनोद शर्मा ,लेखराज कश्यप ,केहरी सिंह मौर्य,मुकेश वाल्मीकि ,अशोक मोहन गंगवार आदि ने मौजूद रहकर पुलिस प्रशासन का व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग किया।गंगा स्नान कर पूजा अर्चना कर चुके लोगों ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने से श्रद्धालु विभिन्न रोग और पाप मुक्त हो जाता हैं।गंगा पानी से रोग और पाप धुल जाते हैं।पांच किलोमीटर हुरहुरी- तिलमास- -बहरोली-गोरा मार्ग पर दिन भर जाम सी स्थिति रही।लाखों लोगों ने मेला में पहुंच कर रामगंगा में आस्था की डुबकी लगाई।पुल से गहरे पानी और दलदल में मेला कमेटी ने बल्ली लगाकर उनपर लाल झंडी लगा रखी थी। इससे पहले मेला में पहुंचने को श्रद्धालुओं का रेला रात तीन बजे से शुरू हो गया था। सुबह पांच बजे से बहरोली अड्डा से दो किमी दूर स्थित गांव गोरा तक श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रालियों, टेंपो, बाइकों, कारों की कतारें लग गईं। गोरा से श्रद्धालु तीन किमी दूरी पैदल तय करके मेला में पहुंचे। दोपहर बाद श्रद्धालुओं को लौटने का सिलसिला शुरू हुआ।

बिछड़े बच्चों को परिजनों को मिलाया

मेला की भीड़ में दो दर्जन बच्चे परिजनों से बिछड़ गए। मेला कमेटी के मंच से खोए बच्चों के मिलने और उनके नाम गांव के नाम पुकारे जा रहे थे। मेला कमेटी के प्रमोद शर्मा, डा. मनोज शर्मा व विनोद शर्मा ,मोहित सक्सेना ने बताया मेला कमेटी ने दो दर्जन से अधिक बच्चों को उनके स्वजनों से मिलाया।

अधिकारियों ने मेला में डाला डेरा

एसडीएम तृप्ति गुप्ता , सीओ गौरव सिंह,तहसीलदार डॉ विशाल कुमार शर्मा, एसएचओ सिद्दार्थ सिंह तोमर ने सुबह से ही मेला में डेरा डाल दिया था।जो देर शाम तक जमे रहे।

कपूरपुर घाट पर भी लगा मेला

गांव अम्वरपुर,मोहम्मदगंज, लभेडा पुरोहित,भोलापुर-शंखापुर, कपूरपुर घाट पर भी रामगंगा घाट पर गंगास्नान मेला लगे। सुरक्षा की दृष्टि से स्नान को रामगंगा में बल्ली गाड़ कर रस्सी बांध रखी थीं। बहरौली और गोरा के बीच पुलिस बैरियर लगा होने से श्रद्धालु करीब तीन किमी दूरी पै

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!