TRENDING TAGS :
Bareilly News: किसान पर हमला करने वाले तेंदुए का तीन दिन बाद भी नहीं लगा पता, ग्रामीणों में दहशत
Bareilly News: तेंदुए का खौफ गांव वालों को इस कदर है कि लोग अकेले निकलने से डर रहे है। जब ग्रामीण अपने खेतों में जा रहे है तो एक दूसरे को साथ जा रहे हैं।
किसान पर हमला करने वाले तेंदुए का तीन दिन बाद भी नहीं लगा पता (photo: social media )
Bareilly News: बरेली क्योलाडिया में खेत में सिंचाई कर रहें किसान पर तेंदुए ने हमला कर दिया था, जिसमें किसान गंभीर रूप से घायल हो गया था ।घायल किसान का उपचार चल रहा है लेकिन तीन दिन गुजर जाने के बाद भी हमला करने वाला तेंदुए का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है ।हमले के बाद वन विभाग की टीम लगातार क्षेत्र मे तेंदुए की तलाश में लगी हुई है लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग पाया है । तेंदुए के हमले से बिहारीपुर अब्दुल रहमान गांव समेत आसपास के गांव में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं और शाम होते ही घरों के अंदर घुस जा रहे है।
तेंदुए का खौफ गांव वालों को इस कदर है कि लोग अकेले निकलने से डर रहे है। जब ग्रामीण अपने खेतों में जा रहे है तो एक दूसरे को साथ जा रहे हैं। तेंदुए से बचने के लिए वह लाठी ठंडा साथ ले जा रहे है । बिहारीपुर अब्दुल रहमान समेत आसपास के गांव में लोग शाम होते ही अपने जानवरों को घर में सुरक्षित स्थान पर बांध रहे हैं। गांव वालों ने अपने बच्चों को घर से बाहर जाने में पाबंदी लगा दी है। वह शाम होते ही उन्हें घर मे घुसा ले रहे है । तेंदुआ का आतंक इतना है कि सभी ग्रामीण डरे और सेहमे हुए है।
वन विभाग की टीम कर रही तलाश , अभी तक उनके हाथ खाली
बता दे शुक्रवार को अरविंद पर हमला करने के बाद तेंदुआ अचानक गायब हो गया। तब से वन विभाग की टीम आसपास के गांव मे डेरा डाले हुए हैं। तेंदुआ कहां चला गया उसके पद चिन्ह के सहारे तलाश करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है । अभी तक कोई ऐसी घटना भी सामने नहीं आई है कि तेंदुए ने रात के समय किसी जंगली जानवरों को अपना शिकार बनाया हो , बरहाल वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए कांबिंग कर रही है ,ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्दी ही तेंदुआ पकड़ में आ जायेगा।