TRENDING TAGS :
Bareilly News: शादी से पहले युवती को लेकर प्रेमी फरार, पुलिस से लगाई न्याय की गुहार
Bareilly News: 24 वर्षीय युवती को उसकी शादी के ठीक 12 दिन पहले एक युवक अगवा कर ले गया । पीड़ित पिता ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि खानपुर गांव भोजीपुरा थाना क्षेत्र का योगेश उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भाग ले गया है।
शादी से पहले युवती को लेकर प्रेमी फरार (photo: social media )
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवती को एक युवक अगवा करके अपने साथ ले गया है । कुछ दिनों के बाद युवती की शादी होने वाली है जिसके चलते उसके परिजनों के होश उड़ गए । परिजनों द्वारा पुलिस से की गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनो की तलाश शुरू कर दी है ।
शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक 24 वर्षीय युवती को उसकी शादी के ठीक 12 दिन पहले एक युवक अगवा कर ले गया । पीड़ित पिता ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि खानपुर गांव भोजीपुरा थाना क्षेत्र का योगेश उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भाग ले गया है। घटना 17 अप्रैल की शाम की बताई जा रही है, जब परिवार के लोग खेत में गेहूं की फसल की कटाई के लिए गए थे युवती घर पर अकेली थी तभी युवक उसको अपने साथ ले गया ।
पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी बेटी जिसकी शादी 29 अप्रैल को तय थी। अपने साथ पांच तोला सोने के जेवर, आठ तोले चांदी के जेवर और एक लाख नगदी ले गई है। इसके अलावा उसके बैंक अकाउंट मे पचास हजार रुपए भी पड़े हुए है । पिता ने आरोप लगाया कि योगेश को गांव के ही रहने वाले उसके सगे रिश्तेदार ने भागाने में मदद की है। जब पीड़ित पिता ने योगेश के परिवार से बात करने की कोशिश की तो खानपुर में उनके परिजन में गाली गलौज कर भगा दिया। पिता ने युवती का नंबर पुलिस को दिया है लेकिन दोनों की लोकेशन अभी तक पता नहीं चल सकी है, गांव में इस समय घटना से हड़कंप मचा हुआ है ।
बट चुके है शादी के कार्ड
29 अप्रैल को बेटी की शादी है लेकिन उससे पहले बेटी को युवक अपने साथ भाग ले गया। पिता ने लगभग बारात की सारी तैयारी पूरी कर ली थी। पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है और कह रहा है कि अगर युवती मिल जाती है तो उसकी लाज बच जाएगी ।वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस युवती की तलाश में छापेमारी कर रही है जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।