TRENDING TAGS :
Bareilly News : मीरगंज शुगर मिल ने दस नवंबर तक के गन्ने का किसानों को किया भुगतान
Bareilly News : चीनी मिल धामपुर बायो ऑर्गेनिक यूनिट मीरगंज के यूनिट हेड संजय श्रीवास्तव ने बताया कि चीनी मिल द्वारा 10 नवंबर 24 तक खरीदे गए गन्ने का 10.17 लाख रुपए का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया गया है।
Bareilly News (newstrack)
Bareilly News : मीरगंज स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक चीनी मिल ने क्षेत्र के किसानों के गन्ने का 10 नवंबर तक का भुगतान उनके खातों में भेज दिया है। इस सत्र में चीनी मिल चालू होने के बाद यह गन्ने का पहला भुगतान है।
चीनी मिल धामपुर बायो ऑर्गेनिक यूनिट मीरगंज के यूनिट हेड संजय श्रीवास्तव ने बताया कि चीनी मिल द्वारा 10 नवंबर 24 तक खरीदे गए गन्ने का 10.17 लाख रुपए का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि चीनी मिल द्वारा 21.11.2024 तक 06.82 लाख कुंतल गन्ना खरीदा जा चुका है। चीनी मिल अपने किसानों को समय से भुगतान करने के लिए प्रतिबद्ध है। पहले की तरह इस बार भी किसानों के गन्ने का भुगतान समय से किया जा रहा है। वह क्षेत्र के किसानों को जागरूक करते रहते हैं। उन्होंने किसानों से यह भी कहा कि अगर किसी किसान को गन्ने से संबंधित कोई समस्या है तो वह उनसे कभी भी मिलकर अपनी समस्या बता सकता है।
किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। मुख्य महाप्रबंधक गन्ना ने बताया कि आगामी बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु चीनी मिल द्वारा किसानों को नवीनतम गन्ना प्रजातियों के गन्ना बीज उपलब्ध कराये जायेंगे, क्योंकि को-0238 गन्ना प्रजाति में लाल सड़न रोग बहुतायत में पाया जा रहा है। इसके लिए किसान अपने-अपने चीनी मिल पर्यवेक्षक से बात कर अपने गन्ना बीज की आवश्यकता नोट करा लें। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे चीनी मिल को स्वच्छ एवं ताजा गन्ना दें तथा किसानों का आभार व्यक्त किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!