TRENDING TAGS :
Bareilly News: अनधिकृत रूप से चल रहे सैकड़ों वाहनों के अधिकारियों ने किए चालान, डग्गामार वाहनों के चालकों मे मचा हड़कंप
Bareilly News: मंडलायुक्त बरेली सौम्या अग्रवाल के दिए गए निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को मंडल जनपद बरेली, बदायूं और पीलीभीत के अधिकारियों की ड्यूटी बरेली में लगाकर अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों, ऑटो रिक्शा, इ रिक्शा, इको कार एवं लोडर वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया
Bareilly News ( Pic- Newstrack)
Bareilly News: बरेली जिले में शुक्रवार को अधिकारियों के द्वारा अनधिकृत रूप से चल रहे वाहनों की चेकिंग से वाहन चालकों मे हड़कंप मच गया, अधिकारियों को रोड पर चेकिंग करते देख वाहन चालक बचते नजर आए अधिकारियों के द्वारा सैकड़ों वाहनों के चालान काटे गए और कुछ वाहनों को बंद भी किया गया।
परिवहन आयुक्त उत्तरप्रदेश और मंडलायुक्त बरेली सौम्या अग्रवाल के दिए गए निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को मंडल जनपद बरेली, बदायूं और पीलीभीत के अधिकारियों की ड्यूटी बरेली में लगाकर अनधिकृत रूप से संचालित वाहनों, ऑटो रिक्शा, इ रिक्शा, इको कार एवं लोडर वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जिसमें नवाबगंज कस्बे के सैटेलाइट बस अड्डे के आस पास और शहर में अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों पर कार्यवाही की गयी। इस दौरान पीटीओ प्रथम अजीत प्रताप सिंह बरेली द्वारा 19 वाहनों के चालान करके 05 वाहनों को बंद किया गया, इसी तरह पीटीओ बदायू रमेश प्रजापति के द्वारा 20 वाहनों के चालान कर 02 वाहनों को बंद किया गया, वर्डिश चतुर्वेदी के द्वारा भी 18 वाहनों के चालान करके 04 वाहनों को बंद किया गया।
जिले में टोटल 57 डग्गामार वाहनों के चालान करके 12 वाहनों को बंद किया गया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा। चेकिंग अभियान के चलते वाहन चालकों मे हड़कंप मच गया जिसके चलते रोड पर आज अनाधिकृत वाहनों की संख्या पहले के मुकाबले कम देखी गई। बता दे शहर से लेकर देहात तक डग्गामार वाहनों की संख्या बहुत ज्यादा है ई रिक्शा की संख्या शहर से लेकर देहात तक इतनी बढ़ गई है कि लोगों को सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। ज्यादातर ई रिक्शा नाबालिग बच्चे चला रहे है, जिससे आए दिन सवारियों के साथ बड़ा हादसा होने का डर हमेशा बना रहता है। अधिकारियों कर द्वारा की गई कार्यवाही से डग्गामार वाहनों के चालकों मे हड़कंप मचा रहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!