TRENDING TAGS :
जंक्शन पर पुलिसकर्मीयों की आपस मे गोलीबारी चलने से मचा हड़कंप,इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित
बरेली रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मियों की आपसी भिड़ंत में चली गोलियां, यात्री दहशत में; 4 पुलिसकर्मी निलंबित, जांच के आदेश।
Bareilly News: बरेली रेलवे स्टेशन जैसे संवेदनशील इलाके में जहां सुरक्षा चाक चौबंद होनी चाहिए वहीं मंगलवार देर रात पुलिसकर्मियों की आपसी भिंडत में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी जीआरपी थाने में विदाई समारोह के दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई की हाथापाई और गोलीबारी तक पहुंची अचानक हुई गोलीबारी में स्टेशन में अफरा तफरी मच गई और यात्री दहशत में आ गए गोलीबारी में घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उनकी हालत स्थिर है हवालात में बंद तीन आरोपियों ने बाहर आकर गोली कांड के बारे मे बताया जिसके बाद मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा और हड़कंप मच गया मामले में कार्यवाही करते हुए एसपी जीआरपी रोहित मिश्रा ने इंस्पेक्टर परवेज अली सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया और उच्च स्तर की जांच के आदेश दिए है।
घबराहट में पुलिसकर्मियों ने मुलजिमों को दिया छोड़
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को फेयरवेल पार्टी के दौरान हुए विवाद में गोलियां चल गई इस दौरान गोली इंस्पेक्टर परवेज अली की नाक पर कर सिपाही मोनू के कान पर लगी आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया दो दिन तक यह बात उच्च अधिकारियों से छिपाई गई परन्तु घटना के समय थाने की हवालात में तीन मुलजिम बंद थे हादसे की घबराहट में पुलिसकर्मियों ने मुलजिमों को छोड़ दिया बाहर आकर मुलजिमों ने गोली कांड के बारे में बताया जिसके बाद गोली कांड का दो दिन बाद पता चल पाया। मामले की गंभीरता को लेते हुए एसपी जीआरपी रोहित मिश्रा ने इंस्पेक्टर परवेज अली सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!