TRENDING TAGS :
Bareilly News: नशे की हालत मे युवक ने परिवार पर किया जानलेवा हमला, मुकदमा दर्ज
Bareilly News: थाना भमोरा क्षेत्र में बुधवार की रात उसे समय हड़कंप मच गया जब नशे में धुत युवक ने एक किशोरी सहित पूरे परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, घटना में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई,
Bareilly News (Image From Social Media)
Bareilly News: नशे की हालत में युवक ने किशोरी सहित उसके परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया हमले मे किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई, परिजन घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है। थाना भमोरा क्षेत्र में बुधवार की रात उसे समय हड़कंप मच गया जब नशे में धुत युवक ने एक किशोरी सहित पूरे परिवार पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, घटना में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई, उपचार के लिए उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है ।
इस मामले पीड़िता ने बताया कि बीती रात करीब 9:30 बजे पड़ोसी सचिन शर्मा पुत्र आनंद शर्मा शराब के नशे में उसके घर पर आ गया और गाली गलौज करने लगा, उनकी बेटी ने उसे ऐसा करने से रोका तो आरोपी ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में घबराकर किशोरी घर के अंदर भाग गई लेकिन आरोपी ने घर पर घुसकर महिला और उसकी बेटी उसके पिता को बुरी तरह पीटा। आरोप है कि आरोपी ने उसकी बेटी के चरित्र को लेकर अभद्र और अश्लील टिप्पणियां की और सभी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया घटना के तुरंत बाद उन लोगों ने पुलिस को सूचना दी घायल किशोरी के शरीर पर कई जगह चोट आई है इससे उसमें खून बह रहा था। परिजनो ने घायल किशोरी को अस्पताल मे भर्ती कराया है। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है