TRENDING TAGS :
Bareilly News: कुत्तों ने दोड़ाया तो डरकर ग्रामीण के घर में घुसा वारासिंघा
Bareilly News: एक मामला सामने आया है जहां बारासिंघा जंगल से भागता हुआ एक घर में घुस गया ,बताया जा रहा है कि कुत्तों ने दोड़ाया तो एक बारासिंघा का बच्चा कस्बे के एक ग्रामीण के में घुस आया।
Bareilly News ( Pic- Social- Media)
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के शीशगढ़ से एक मामला सामने आया है जहां बारासिंघा जंगल से भागता हुआ एक घर में घुस गया ,बताया जा रहा है कि कुत्तों ने दोड़ाया तो एक बारासिंघा का बच्चा कस्बे के एक ग्रामीण के में घुस आया। जिसे देखने को ग्रामीण के घर पर देखने वालों का जमावड़ा लग गया, बारासिंघा का बच्चा काफी डरा हुआ सा लग रहा था ,लोगो ने बारासिंघा की सूचना वन विभाग को दी ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी बारासिंघा को अपने साथ ले गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शीशगढ़ कस्बे के मोहल्ला जाटवान निवासी लालता प्रसाद राठौर ने बताया कि मंगलवार को समय लगभग 4: बजे बारासिंघा का बच्चा उनके घर मे दीवार फंदकार कूद कर घुस आया। जिससे उसके पैरों मे चोट लग गई है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जंगल की ओर से दौड़ते हुए यह आ रहा था। और उसके पीछे पीछे कुत्ते दौड़ रहे थे।जिससे वह घबराकर कस्बे के एक व्यक्ति के घर दीवार फांदकर कूद कर घुस गया।
जिसे देखने वालों का ताँता लग गया सूचना पर पहुंचे वन विभाग की टीम को बारा सिंघा का बच्चा सौंप दिया।लोगो का कहना था कि बारासिंघा को कुत्तों का झुंड काफी दूर से पीछा करते हुए आ रहा था ,जिससे बारासिंघा घायल हो गया था गनीमत रही कि जंगल से बारासिंघा बस्ती की तरफ भाग आया नही तो कुत्तों का झुंड उसकी हत्या भी कर सकता था ,फिलहाल वन विभाग की टीम बारासिंघा को अपने साथ ले गई ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


