TRENDING TAGS :
Bareilly: पिता के डॉटने से छात्र घर से फरार, पिता ने कॉलेज पर किया फर्जी मुकदमा, पुलिस ने किया खुलासा
Bareilly News: पिता ने पुत्र को ऐसा डांटा कि वह नाराज होकर शनिवार को बिना बताये घर से कहीं चला गया। छात्र के पिता ने पैसे ऐंठने की नीयत से कालेज के प्रधानाचार्य व अन्य पर अपहरण का झूठा मुकदमा लिखा दिया।
Bareilly News (Pic:Newstrack)
Bareilly News: मीरगंज थाना क्षेत्र के संत मंगलपुरी इंटर कालेज का कक्षा ग्यारह का क़ृषि वर्ग का छात्र तीन तीनों से विद्यालय नहीं गया। पिता ने इस बात से अपने पुत्र को बुरी तरह डांटा जिससे नाराज होकर छात्र शनिवार को बिना बताये घर से कहीं चला गया। छात्र के पिता ने पैसे ऐंठने की नीयत से कालेज के प्रधानाचार्य सोनू गुप्ता व एक अन्य पर अपहरण का झूठा मुकदमा लिखा दिया। जिससे शासन प्रशासन में हड़कंप मच गया।
इस वजह से दर्ज कराया था एफआईआर
मामला बहरोली गांव से जुड़ा हैं यहाँ का रहने वाला एक छात्र मीरगंज के संत मंगलपुरी इंटर कालेज में कक्षा ग्यारह का छात्र हैं। कालेज का छात्र विवेक पुत्र सत्यवीर पिछले तीन दिनों से कालेज नहीं गया था। इस बात से विवेक के पिता सत्यवीर बहुत नाराज हुये और उसे डांटा जिससे आहात होकर छात्र शनिवार को कहीं चला गया और शाम तक घर नहीं पंहुचा। छात्र के पिता सत्यवीर व चाचा सोमपाल ने कालेज के प्रधानाचार्य से पैसे मांगे। पैसे देने से मना करने पर पिता व चाचा ने कालेज के प्रधानाचार्य व एक अन्य के खिलाफ बेटे को फिरौती की नीयत से अपहरण का मुकदमा मीरगंज थाने में पंजीकृत कराया जिससे हड़कंप मच गया।
पुलिस ने किया खुलासा
रविवार को इंस्पेक्टर कुंवर बहादुर सिंह के निर्देशन पर इंस्पेक्टर क्राइम अवधेश कुमार, दरोगा राज कुमार ने टीम के साथ छात्र को बरेली के थाना प्रेमनगर स्थिति शास्त्री नगर से विवेक के दोस्त देव पुत्र अरविन्द कुमार के घर से विवेक को सकुशल बरामद कर लिया। अपने बयान में विवेक ने बताया कि पिता के डांटने से वह घर छोड़कर चला गया था। कालेज के प्रधानाचार्य का इसमें कोई दोष नहीं हैं। प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि छात्र के पिता व चाचा ने सोची समझी साज़िश के तहत पैसा वसूलने की नीयत से कालेज के प्रधानाचार्य के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल छात्र को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!