Bareilly News: रेल लाइन के पास दो शव मिलने से मचा हड़कंप, नहीं हो पाई शिनाख्त

Bareilly News: गुरुवार दोपहर बारह बजे के आसपास पुलिस को किसी ने सूचना दी कि चौपला रेल क्रॉसिंग के समीप झाड़ियों में दो लोगो के शव पड़े हुए हैं।

Sunny Goswami
Published on: 24 April 2025 4:18 PM IST
bareilly news
X

bareilly news

Bareilly News: जिले के रेलवे लाइन समीप दो शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस के साथ आरपीएफ और जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक युवक की सांस चलती देख पुलिस उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शवों के पास कुछ नशीले इंजेक्शन मिले हैं। प्रथम दृष्ट्या ऐसा लग रहा है कि नशे के ओवर डोज के चलते उनकी मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

गुरुवार दोपहर बारह बजे के आसपास पुलिस को किसी ने सूचना दी कि चौपला रेल क्रॉसिंग के समीप झाड़ियों में दो लोगो के शव पड़े हुए हैं। दो शवों के पड़े होने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सुभाष नगर पुलिस, कोतवाली पुलिस ,जीआरपी और आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा एक युवक की सांस चल रही थी। जिसके बाद पुलिस युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची पर युवक को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों के पास नशे के इंजेक्शन पड़े हुए थे।

जिससे लग रहा था कि नशे के ओवरडोज के चलते दोनों की मौत हुई हो। अभी तक दोनों मृतक युवकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्त कराने के प्रयास कर रही है। घटना के संबंध में बरेली जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज अली ने बताया कि घटना स्थल कोतवाली थाना क्षेत्र का है। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृतकों के पास पहचान से संबंधी कोई वस्तु नहीं मिली है। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों युवक नशे के आदी थे। अक्सर उनको यही आसपास देखा जाता था।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story