TRENDING TAGS :
Bareilly News: वाहन बचाने के चलते पलटी कार, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल।
Bareilly News: पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
Bareilly News (Image From Social Media)
Bareilly News: वाहन बचाने के चक्कर में तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे खंती में जा गिरी जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।
थाना आंवला के गांव रेती बहोडा निवासी 55 वर्षीय राम सिंह पुत्र कल्याण सिंह के भाई पप्पू ने बताया कि उनके भाई बुधवार की रात आंवला से कार से अपने घर आ रहे थे जैसे ही उनकी कार फलतनगर के पास पहुंची तो एक वाहन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क किनारे खंती में जा गिरी जिसमें राम सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि कार चालक गोवर्धन गंभीर रूप से घायल हो गए । राहगीरों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची आंवला पुलिस ने मृतक राम सिंह के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल चालक गोवर्धन को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है डॉक्टर ने घायल युवक की हालत गंभीर बताई है
मृतक राम सिंह के परिवार को जब उसकी मौत की पता लगी तो परिवार में कोहराम मच गया उसकी पत्नी ललिता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है वह पति को याद कर बार बार बेहोश हो रही थी ।
बेटी की शादी के लिए ढूंढ रहा था रिश्ता
मृतक राम सिंह के चार बच्चे है जिसमें वह तीन बच्चों की शादी कर चुका था उसकी सबसे छोटी बेटी शादी के लिए रह गई थी जिसके लिए वह रिश्ते की तलाश कर रहा था लेकिन बेटी के हाथ पीले करने से पहले ही उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई जिससे उसकी बेटी और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।