TRENDING TAGS :
Bareilly News: बिजली चेकिंग अभियान के तहत, छह लोगों के खिलाफ एफआईआर, 67 घरों के मीटर बाहर लगाए, जानें पूरा मामला
Bareilly News: बिजली विभाग की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इस अभियान का उद्देश्य बकाया वसूली, मीटर बाहर लगवाने तथा खराब मीटरों को बदलवाना था।
बिजली चेकिंग अभियान के तहत, छह लोगों के खिलाफ एफआईआर (Photo- Social Media)
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के मीरगंज फीडर सैनेटाइजेशन अभियान के तहत मीरगंज उपकेंद्र के थाना पोषक क्षेत्र में बिजली विभाग की विजिलेंस टीम और परीक्षण खंड की संयुक्त टीम ने व्यापक कार्रवाई की। बिजली विभाग की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। इस अभियान का उद्देश्य बकाया वसूली, मीटर बाहर लगवाने तथा खराब मीटरों को बदलवाना था। अभियान के दौरान 67 उपभोक्ताओं के परिसरों से मीटर बाहर लगाए गए। 6 उपभोक्ताओं के खिलाफ अनियमितता पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है, जबकि 52 उपभोक्ताओं का लोड बढ़ाया गया।
अभियान में प्रमुख रूप से मुख्य अभियंता ज्ञानप्रकाश, अधीक्षण अभियंता ज्ञानेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियंता मनोज कुमार, एसडीओ निखिल जायसवाल और करूणेश मिश्रा मौजूद रहे। वहीं विजिलेंस टीम से एसआई धर्मेंद्र सिंह, मोहम्मद अफजाल, टीजीटू विशाल गंगवार व प्रशांत कुमार ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे विद्युत कनेक्शन में किसी प्रकार की अनियमितता से बचें और समय पर बिल जमा करें, चोरी की बिजली का उपयोग न करे अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मीरगंज एसडीओ निखिल जायसवाल ने बताया कि बिजली विभाग और विजिलेंस के अधिकारियों के द्वारा मीरगंज में बिजली की चेकिंग की गई है। चेकिंग के दौरान छह लोगों के खिलाफ अनियमितता बरतने पर मुकदमा दर्ज किया गया है वही 67 उपभोक्ताओं के मीटर घर के बाहर लगाए गए है ,52 उपभोक्ताओं के लोड बढ़ाए गए है , बिजली विभाग और विजिलेंस की टीमों के द्वारा चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!