TRENDING TAGS :
Bareilly News: महिला पुलिसकर्मियों ने थाने में अधिकारियों और कर्मचारियों को तिलक लगाकर मनाया भाई दूज का त्योहार
Bareilly News: थाना आंवला में रविवार को भाई दूज त्योहार के दिन महिला पुलिसकर्मियों ने प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को तिलक लगाकर भाई दूज का त्योहार मनाया
महिला पुलिसकर्मियों ने थाने में अधिकारियों और कर्मचारियों को तिलक लगाकर मनाया भाई दूज का त्योहार: Photo- Newstrack
Bareilly News: देशभर में रविवार को भाई दूज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसको लेकर जिले के आंवला कोतवाली में महिला पुलिसकर्मियों ने थाने के समस्त स्टाफ के तिलक लगाकर मूंह मीठा कराया और उनकी लंबी आयु की कामना की। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली। इस दौरान थाने का माहौल काफी खुशनुमा दिखाई दिया।
भाई दूज त्योहार मनाया गया
थाना आंवला में रविवार को भाई दूज त्योहार के चलते महिला पुलिसकर्मियों ने प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह सहित समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को तिलक लगाकर भाई दूज का त्योहार मनाया। महिला पुलिसकर्मियों ने समस्त स्टाफ के टीका लगाकर और मुंह मीठा कराकर सबकी लंबी आयु की कामना की।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी महिला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली थाने में भाई दूज के दिन ऐसा माहौल देख कर हर किसी का दिल खुश हो गया साथ ही थाने का माहोल भी काफी खुशनुमा दिखाई दिया। महिला पुलिसकर्मियों के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के द्वारा थाने के समस्त स्टाफ को एक परिवार की तरह जोड़ दिया जिससे हर अधिकारी और कर्मचारी के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दी।
थाने का माहौल हुआ खुशनुमा
इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि रविवार को भाई दूज के दिन थाने की महिला आरक्षियों के द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे उनके द्वारा थाने के समस्त स्टाफ को तिलक लगाया और सभी लोगों की लंबी आयु की कामना की। इस तरह के कार्यक्रम होने से थाने का माहौल एकदम खुशनुमा हो गया। त्योहार के दिन अपने अपने घरों से बाहर होने के बाद भी सभी स्टाफ को परिवार के पास होने अहसास हुआ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!