TRENDING TAGS :
Basti News: अतीत की स्मृतियां हो या धरोहर इन्हे सजोने और सहेजने की जरूरत हमेशा रही है - शिक्षा निदेशक डॉक्टर महेंद्र देव
Basti News: स्वागत गीत के उपरांत स्वागत करते हुए कार्यक्रम के सूत्रधार दुर्गादत्त पांडेय ने कहा कि खैर कालेज के स्वर्णिम इतिहास को पुनर्जीवित करने में जो भी सहयोग होगा उसे हर स्तर से किया जाएगा।
Basti News(Pic:Newstrack)
Basti News: अतीत की स्मृतियां हो या धरोहर इन्हे सजोने और सहेजने की जरूरत हमेशा रही है क्योंकि जिसके पास अपना इतिहास नही होता वो वर्तमान में भविष्य की बुनियाद नहीं रख पाते। ये बाते शिक्षा निदेशक डॉक्टर महेंद्र देव ने खैर कालेज में आयोजित पूर्व छात्र सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के संबोधन में कहीं। उनके साथ सयुक्त शिक्षा निदेशक डॉक्टर ओमप्रकाश मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ला भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। स्वागत गीत के उपरांत स्वागत करते हुए कार्यक्रम के सूत्रधार दुर्गादत्त पांडेय ने कहा कि खैर कालेज के स्वर्णिम इतिहास को पुनर्जीवित करने में जो भी सहयोग होगा उसे हर स्तर से किया जाएगा। अगुंतको के प्रति आभार प्रबंधक हमीदुल्लाह खान ने किया। कार्यक्रम में संस्थापक का परिचय और गौरवशाली इतिहास मयंक श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया कालेज के बच्चो के द्वारा तराना प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में रिटायर्ड प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य, स्वर्गीय मकबूल अहमद सिद्दीकी, स्वर्गीय अब्दालूल हक सिद्दीकी, रिटायर अध्यापक- नसीबदार, हयातुल्लाह , अली हसन सिंपल, मोहम्मद उमर, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- अब्दुल खालिक भारतीय रेलवे, नूर मोहम्मद रिटायर आई. ई. एस., मुश्ताक अहमद, कमलेश्वर त्रिपाठी पोस्ट मास्टर जनरल, शफीक अहमद सूबेदार, स्वर्गीय विद्यासागर वर्मा मरणोपरांत साइंटिस्ट डीआरडीओ को अंगवस्त्र एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
पूर्व छात्रों ने विद्यालय के लिए पंखे वाटरकुलर आदि भेट किया तथा  विद्यार्थियों ने अपने अनुभव सांझा किए। इस अवसर पर जगदीश्वर प्रसाद सिंह, ओम महेंद्र सिंह, महेंद्र देव शिक्षा निदेशक, डॉ ओमप्रकाश मिश्रा संयुक्त निदेशक, जगदीश प्रसाद शुक्ला जिला विद्यालय निरीक्षक, रूपेश श्रीवास्तव, इंतजार उल हक, मोहम्मद असद राजा, नीरज सिंह, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, मोहम्मद रफी अंसारी इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्णिमा श्रीवास्तव तथा मानवी सिंह ने किया कुशलता से किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


