Basti News: अमहट घाट पर 600 दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन आज, सुरक्षा चाक-चौबंद

Basti News: बस्ती जिले में पूर्णिमा पर दुर्गा प्रतिमाओं का भव्य विसर्जन अमहट घाट पर होगा। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, 7 सेक्टरों में ड्रोन कैमरे से निगरानी जारी।

Amril Lal
Published on: 7 Oct 2025 5:07 PM IST
600 Durga idols immersed at Amhat Ghat today, security tight
X

अमहट घाट पर 600 दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन आज, सुरक्षा चाक-चौबंद (Photo- Newstrack)

Basti News: बस्ती जिले में कड़े सुरक्षा के बीच आज माता जी की 600 मूर्तियों का विसर्जन अमहट घाट पर किया जाएगा अपर जिलाधिकारी बस्ती प्रतिपाल सिंह चौहान ने कहा कि जिला प्रशासन मूर्तियों को विसर्जनको लेकर पूरी तैयारी कर ली है शाम से मूर्तियों का विसर्जन देर रात तक किया जाएगा।


वहीं सुरक्षा को देखते हुए पूरा मेला छेत्र ड्रोन कैमरे से निगरानीकी जाएगी चप्पा चप्पा पर 7 सेक्टर में पूरा मेला परिषद को बांटा गया है। हर सेक्टर पर मजिस्ट्रेट सहित भारी पुलिस बल भी तैनात किए गए हैं।

बता दें बस्ती जिले में पूर्णिमा के दिन दुर्गा पूजा मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है और दूर-दूर के लोग बस्ती मेला देखने आते हैं । वहीं घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे अपर जिलाधिकारी बस्ती ने नगर पलिका को कडे निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जहां-जहां लाइट नहीं लगाई गई है। वहां तत्काल लाइट की व्यवस्था कराई जाए साथ ही घाटों की साफ सफाई करने के लिए भारी मात्रा में सफाई कर्मी लगाए गए हैं। वही घाटों पर नाव की व्यवस्था, गोताखोरों की व्यवस्था सहित एनडीआरएफ की टीम भी लगाई गई है। जिससे घाटों पर भीड़ को देखकर कोई अप्रिय घटना ना घटित हो।





पूरे मेले की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी साथ ही मेले की सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए संत कबीर नगर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर सहित कई जिलों से भारी पुलिस बल कीव्यवस्था की गई है।

वहीं मेले की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए तीन एडिशनल एसपी सहित 40 निरीक्षक 5 co और भारी मात्रा में सादे वर्दी में महिला पुलिस और लगभग 200 से अधिक पुलिसकर्मी लगाए गए हैं और दो बटालियन पीएसी मेले की सुरक्षा को देखते हुए लगाई गई है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!