TRENDING TAGS :
Basti News: कांग्रेस ने संविधान बचाओ रैली में भरी हुंकार, लगाया विरोध दबाने का आरोप
Basti News: उन्होंने कहा संविधान के प्रति आज पूरा देश खतरा महसूस कर रहा है, संविधान का अपमान और अवमानना की जा रही यहां तक विपक्ष और विरोधी की आवाज को दबाया का रहा है।
Basti News: बस्ती जिले से कांग्रेस की संविधान बचाव रैली की शुरुआत हुई, कार्यक्रम में कांग्रेस के महा सचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने शिरकत की।कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि अहमदाबाद में 9 अप्रैल को जो प्रस्ताव पास किया गया। उस को लेकर देश के सभी राज्यों में संविधान बचाव रैली का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा संविधान के प्रति आज पूरा देश खतरा महसूस कर रहा है, संविधान का अपमान और अवमानना की जा रही यहां तक विपक्ष और विरोधी की आवाज को दबाया का रहा है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मंच से उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा संविधान की धज्जियां उत्तर प्रदेश में उड़ाई गई, यहां पर नियम कानून का कोई मतलब नहीं है, फर्जी एनकाउंटर कर दो, फर्जी लोगों के पैर और सर में गोली मार दो, फर्जी इनकाउंटर करके अपनी छाती पीट कर वाहवाही लेते हैं, जो लोग सरकार का विरोध करते हैं, योगी का विरोध करते हैं उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।
अजय राय ने कहा कि संविधान को बदलने की बात भूल जाओ हम संविधान को छूने नहीं देंगे,योगी सरकार अत्याचार और अन्य कर रही है, आप बुलडोजर से किसी हाथ, किसी का घर और कुशीनगर की मस्जिद को जबरन गिरवा दिया, हम डंके को चोट पर यह कहते हैं कि 2027 में हमारी सरकार बनेगी तो आप के हाथे की भी नाप जोख होगी, एक एक इंच और ईंट का आप से जवाब लिया जाएगा, हमारे निर्दोष सैलानियों पर आतंकवादी गोली चलते हैं और प्रधानमंत्री जी विदेश से आ कर तुरंत बिहार के मधुबनी में रैली करने पहुंच गए हमें उम्मीद थी कि आप विदेश से आकर कश्मीर जाएंगे और आप उन बच्चों के परिजनों के घर जाएंगे लेकिन आप नहीं गए आप चुनाव प्रचार में लग गए।