Basti News: दबंगों ने लाठी डंडों से एक परिवार के घर में घुसकर की मारपीट, पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा

Basti News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के अधिकारी उनके आदेशों का पालन करने में कतरा रहे हैं।

Amril Lal
Published on: 28 April 2025 5:57 PM IST
Dabanggs injured a family’s house with batons, police did not register a case
X

दबंगों ने लाठी डंडों से एक परिवार के घर में घुसकर की मारपीट, पुलिस ने दर्ज नहीं किया मुकदमा (Photo- Social Media)

Basti News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनता को न्याय दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के अधिकारी उनके आदेशों का पालन करने में कतरा रहे हैं।

ताजा मामला बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गांव करमाहिया शुक्ला का है, जहां पंकज पुत्र भवानी फेर ने थाना अध्यक्ष कप्तानगंज पर गंभीर आरोप लगाया है और बताया कि "गांव के कुछ दबंगों द्वारा हमारे घर में घुसकर मारपीट की गई और लूटपाट किया गया जिससे हमारी पत्नी हमारे बड़े पिता और पिताजी सहित मुझे गंभीर चोटें आई। साथी ही मेरी पत्नी की अंगूठी छीन कर उंगली तोड़ दिए और मेरी सीकर छीन लिए लेकिन घटना के एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी हम लोगों का मुकदमा थाने पर नहीं लिखा जा रहा है।

पीड़ित परिवार का मुकदमा नहीं लिखा जा रहा

वहीं पीड़ित परिवार ने थाना अध्यक्ष कप्तानगंज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने की पुलिस अपराधियों से पैसा ले ली है जिससे हमारा मुकदमा नहीं लिखा जा रहा है। पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि अगर मुकदमा नहीं लिखा गया तो हम लोग जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्मदाह करेंगे।

परिवार सहित पीड़ित ने ने कहा कि जिला अधिकारी बस्ती, पुलिस अधीक्षक बस्ती, सहित पुलिस विभाग के बड़े-बड़े अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है क्योंकि आरोपियों द्वारा यह बार-बार कहा जाता है कि हम लोग सत्ता के करीबी हैं और हम राजनीतिक व्यक्ति हैं जिससे पुलिस हम लोगों से खुद डरती है। इसीलिए थाने में तुम्हारा मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा।


वहीं मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां दबंगों द्वारा लाठी डंडा लेकर घर में घुसकर मारपीट कर रहे हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं लापरवाह अधिकारियों के कारण जनता में प्रदेश सरकार की छवि खराब होती नजर आ रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन ने बताया कि सोशल मीडिया पर हमने वीडियो को देखा जो वायरल हो रहा है, हमने थानाध्यक्ष कप्तानगंज को निर्देशित किया है कि तत्काल एफआईआर दर्ज कर आगे की कारवाई किया जाए। यह मारपीट जमीनी विवाद के चलते हुआ है।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि कब पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा और कब एफआईआर दर्ज किया जाएगा। कहीं ना कहीं राजनीति के दबाव में थाना अध्यक्ष एसपी का आदेश भी मानने से कतराते हैं।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story