TRENDING TAGS :
Basti News: न्याय के लिए भटकता मारपीट का शिकार पीड़ित, बेटी के साथ थानेदार ने भगाया, कहा- 'नहीं दर्ज होगी रिपोर्ट'
Basti News: जब पीड़ित इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना परशुराम पुर पर जाकर किया तो वहां बैठे कुछ पुलिसकर्मी और थानेदार ने गाली गुप्ता देते हुए मुझे थाने से भगा दिया। बोले कि यहां कोई मुकदमा दर्ज नहीं होगा।
Basti News: उत्तर प्रदेश के जनपद बस्ती में जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने में लगे हैं। वहीं बस्ती जिले के परशुराम पुर थाना प्रभारी द्वारा पिड़ित परिवार को थाने से भगा देने का मामला सामने आया है।
बता दें कि बस्ती जिले के परशुराम पुर थाना क्षेत्र के गोरया निवासी रामन्द पुत्र बलिकरन ने पुलिस अधीक्षक बस्ती से मिलकर बताया कि 12 मई को अपनी पुत्री को साथ लेकर उसके नानी के घर अर्जानीपुर से अपनी मोटरसाइकिल से आ रहे थे तभी जमोलिया पराग डेरी के पास सामने से एक मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार में आया और मेरी गाड़ी में ठोकर मार दिया जिसमें मैं और मेरी बेटी अंबिका जमीन पर नीचे गिर गए। जिससे मुझे वह मेरी पुत्री को काफी छोटे आई और मेरी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई।
जब मैं बाइक सवार व्यक्ति से कहा कि तीन सवारी बैठाकर इतनी तेज गाड़ी चला रहे हो तो उसने मुझे गाली देते हुए मारने लगा। मेरी 14 वर्षीय बेटी जब बीच बचाव करने आई तो मोटरसाइकिल पर सवार महिला व उसके पुत्र द्वारा मेरी बेटी को भी मारा गया जिससे मेरी बेटी का दांत भी टूट गया।
थानेदार ने पीड़ित को भगा दिया
वहीं जब पीड़ित इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना परशुराम पुर पर जाकर किया तो वहां बैठे कुछ पुलिसकर्मी और थानेदार ने गाली गुप्ता देते हुए मुझे थाने से भगा दिया। बोले कि यहां कोई मुकदमा दर्ज नहीं होगा। जिसकी शिकायत आज हम पुलिस अधीक्षक बस्ती से मिलकर अपने व अपनी पुत्री को न्याय दिलाने की मांग किए हैं।