Basti News: मड़वा नगर में देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस का छापा, नौ महिलाएं-पांच पुरुष गिरफ्तार

Basti News: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वा नगर में यह देह व्यापार काफी दिनों से चल रहा था। बार-बार इसकी सूचनाएं भी मिल रही थीं।

Newstrack          -         Network
Published on: 16 April 2025 5:49 PM IST
basti news
X

basti news

Basti News: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वा नगर में पुलिस ने छापा देह व्यापार करने वाली 9 महिलाओं और पांच पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बस्ती जिले में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन ने बताया कि बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वा नगर में यह देह व्यापार काफी दिनों से चल रहा था। बार-बार इसकी सूचनाएं भी मिल रही थीं। जिस जिसको लेकर बुधवार को पुलिस ने छापा मारा।

छापेमारी के दौरान रैकेट के संचालक व मकान मालिक सहित रैकेट में सम्मिलित लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पकड़े गये लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि सेक्स रैकेट में कौन-कौन सम्मिलित हैं और कहां से लड़कियां आ रही थी? कहां-कहां सप्लाई हो रही थी? पुलिस के कहना है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगर पुलिस प्रशासन बड़े बन आवास विकास पुरानी बस्ती सहित शहर के महत्वपूर्ण स्थान पर छापेमारी करें तो कई बड़ा खुलासा हो सकता है। मड़वा नगर में पकड़े गए सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ तो बड़े-बड़े सफेद पोश का नाम आ सकता है। वहीं पूरे नेटवर्क में कौन-कौन सम्मिलित हैं। इसका भी खुलासा होगा। सूत्रों की माने तो बस्ती जिले की लड़कियां लखनऊ, गोरखपुर, दिल्ली और कानपुर समेत कई शहरों तक सप्लाई की जाती हैं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story