TRENDING TAGS :
Basti News: रेप पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बैठी धरने पर, उच्च अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Basti News: पुलिस अधीक्षक बस्ती सहित जिले के पुलिस विभाग के आल्हा अधिकारों को शिकायती पत्र दिया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी की जाए। लेकिन पीड़ित परिवार के प्रार्थना पत्र पर अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई।
रेप पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने बैठी धरने पर (photo; social media )
Basti News: जहां उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस विभाग को सत्य निर्देश दिए हैं, वहीं आज बस्ती जिले में सिस्टम पर सवाल खड़ा करने वाला मामला सामने आया है। रेप पीड़िता का परिवार रेप आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज है। पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गया, वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाया।
ताजा मामला बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के गोबरहिया गांव की है। जहां पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि मेरी बेटी के साथ रेप हुआ था। जहां सुना पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एफआईआर दर्ज किया गया। न्यायालय में 64 का बयान भी हो गया लेकिन थाना अध्यक्ष सोनहा द्वारा रेप के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पीड़ित परिवार कई बार थाना अध्यक्ष सोना पुलिस अधीक्षक बस्ती सहित जिले के पुलिस विभाग के आल्हा अधिकारों को शिकायती पत्र दिया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी की जाए। लेकिन पीड़ित परिवार के प्रार्थना पत्र पर अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई।
थाना अध्यक्ष ने आरोपी से 10 लाख रुपए लिए
वहीं पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि थाना अध्यक्ष ने आरोपी से 10 लाख रुपए ले लिए हैं, जिससे आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन के मोबाइल नंबर पर बात करने कि कोशिश की गई तो मोबाइल नंबर उठा नहीं।