TRENDING TAGS :
Basti News: UP के बस्ती में टीचर ने बनाया लड़कियों का नहाते हुए Video,बाथरूम में लगा रखा था हिडन कैमरा,ऐसे हुआ खुलासा
Hidden Camera in Bathroom: बस्ती में शर्मनाक घटना! प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ने बाथरूम में हिडन कैमरा लगाकर लड़कियों का नहाते हुए वीडियो बनाया।
Hidden Camera in Girls Washroom
HIdden Camera in Girls Washroom: यूपी के बस्ती से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। शिक्षक जैसे सम्मानित पेशे को शर्मसार करते हुए एक प्राइमरी स्कूल के हैवान टीचर ने ऐसी घिनौनी हरकत की, जिसने इंसानियत को भी शर्मिंदा कर दिया। किराए पर दी गई जगह में रहने वाली लड़कियों की जासूसी के लिए उसने बाथरूम में हिडन कैमरा लगा रखा था! मामला सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह है पूरा मामला
बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के चिरई बाधा गांव में अली आजम नाम का शिक्षक प्राइमरी स्कूल में पढ़ाता है। आरोप है कि अली आजम ने अपने मकान को किराए पर उठाया था, जिसमें कई परिवार और लड़कियां रह रही थीं। इसी दौरान उसने बाथरूम में हिडेन कैमरा लगाकर लड़कियों की निजता को तार-तार कर डाला।
कैसे हुआ खुलासा?
किराएदार परिवार के एक बच्चे ने रात में आंगन में अनजान लाइट जलती देखी और शक जाहिर किया। जब परिवार ने जांच की, तो पता चला कि जहां महिलाएं और लड़कियां स्नान करती थीं, वहां चुपके से सीसीटीवी कैमरा फिट किया गया था। कैमरा पुलिस ने बरामद कर लिया है।
घर बना रखा था 'सेक्स अड्डा'
पीड़ित परिवार ने बताया कि अली आजम पहले भी लड़कियों को अपने कमरे पर बुलाता था और तीन महीने पहले एक लड़की के साथ पकड़ा भी गया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। अब सामने आया है कि वह लगातार महिलाओं और बेटियों का अश्लील वीडियो बनाता था।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
एसपी अभिनंदन ने बताया कि आरोपी अली आजम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाथरूम से सीसीटीवी कैमरा बरामद हुआ है। आरोपी फरार है और उसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही गिरफ्तारी का दावा किया गया है।