Basti News: पीड़ित परिवार जिला अधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठा, जानें क्या है मामला

Basti News: पीड़ित ने पुलिस विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने से लेकर पुलिस अधिकारी के उच्च दरबार में न्याय के लिए प्रार्थना पत्र दिए लेकिन कहीं ना कहीं आरोपी सत्ता के करीब होने के कारण पुलिस कार्रवाई करने से डर रही है।

Amril Lal
Published on: 29 April 2025 6:30 PM IST
Basti ki taza khabar
X

सुनवाई न होने पर पीड़ित परिवार जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना पर बैठा   (photo: social media )

Basti News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि थानों में जनता की समस्याओं का समाधान हो। लेकिन उनके आदेश के बावजूद भी थानों में सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे जनता मजबूर होकर जिला अधिकारी कार्यालय पर धरने पर बैठने को मजबूर हो रही है। इससे मुख्यमंत्री की छवि जनता के बीच खराब होती नजर आ रही है।

ताजा मामला बस्ती जिले के पैकोलिया थाने पर सुनवाई न होने के कारण धरने पर बैठा पिडित परिवार। बता दें बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के दुलार पुर निवासी विजय कुमार अपने परिवार के साथ जिला अधिकारी कार्यालय पर धरना दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर गांव के श्याम सुंदर, सुबेदार,निरहु, राजकुमार आदि हमारे घर में घुसकर गाली गलौज देते हुए मारा पीटा गया और जाते जाते धमकी देते हुए चामार की जाति कहा।

थानाध्यक्ष ने थाने से भगा दिया

इसकी शिकायत पैकोलिया थाने पर किया तो थानाध्यक्ष ने थाने से भगा दिया। वही इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक बस्ती से किया तो वहां से भी हमें न्याय नहीं मिला, इसलिए हम लोग गांव के दबंग श्याम सुंदर यादव व उनके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए धरना दे रहे हैं।

पीड़ित ने पुलिस विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने से लेकर पुलिस अधिकारी के उच्च दरबार में न्याय के लिए प्रार्थना पत्र दिए लेकिन कहीं ना कहीं आरोपी सत्ता के करीब होने के कारण पुलिस कार्रवाई करने से डर रही है। पीड़ित ने यह भी कहा जब तक बैकुलिया थाने पर FIR नहीं दर्ज की जाती तब तक धरने पर से नहीं उठेंगे, चाहे मेरी जान चली जाए ।

जब इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन से फ़ोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नंबर उनके प्रो साहब ने उठाया, कहां साहब मीटिंग में हैं, हम साहब से बता देंगे।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story