TRENDING TAGS :
AUDIO: स्टूडेंट का दावा BHU में करप्शन,MLA के बेटे ने दी हत्या की धमकी
वाराणसीः कैंट क्षेत्र से बीजेपी विधायक ज्योत्सना श्रीवास्तव के बेटे सौरभ पर जान से मारने की धमकी और अपहरण कराने के प्रयास का केस लंका थाने में दर्ज किया गया है। बीएचयू के स्टूडेंट भानू प्रताप सिंह का आरोप है कि सिटी स्कैन सेंटर में करप्शन का मामला उजागर करने की वजह से उन्हें धमकी दी जा रही है। एक ऑडियो टेप भी सामने आया है। इसमें मामले को दबाने को कहा जा रहा है।
सुनिए ऑडियो टेप...
कौन है सौरभ सिंह
-आरोपी सौरभ आरएसएस और बीजेपी के नेता हैं।
-उनकी मां ज्योत्सना श्रीवास्तव कैंट से विधायक हैं।
-सौरभ के पिता स्व. हरीश श्रीवास्तव 1977 में जनता पार्टी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
छात्र उठा रहे है भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज
-रविवार को बीएचयू परिसर में स्थित सर सुंदरलाल हॉस्पिटल के सीटी स्कैन सेंटर में करप्शन का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया।
-स्टूडेंट भानू प्रताप सिंह और शशांक सिंह ने बताया कि सीटी स्कैन सेंटर पीपीपी मॉडल पर चल रहा है।
-इसका बीएचयू के साथ करार छह महीने पहले ही समाप्त हो चुका है।
-इसके बावजूद नियमों की अनदेखी करके सेंटर चलाया जा रहा है।
-इसके अलावा भी सेंटर में तमाम वित्तीय अनियमितताएं हैं।
-स्टूडेंट्स का दावा है कि उनके पास सभी प्रमाण मौजूद हैं।
ऑडियो में क्या है?
-भानू के मुताबिक प्रदर्शन के बाद सौरभ ने फोन पर उसे मामले को दबाने को कहा।
-भानू की ओर से जारी ऑडियो टेप में कथित तौर पर सौरभ मामले को दबाने की बात कह रहा है।
-सौरभ धमकी भरे अंदाज में कहता है- तुम जानते हो कि सीटी स्कैन सेंटर के मालिक मनोज शाह कौन हैं।
-मनोज शाह मेरे बड़े भाई है और आरएसएस के इंद्रेश कुमार के बेहद करीबी है। मनोज शाह बीजेपी के बड़े नेता है।
-यदि भ्रष्टाचार हुआ है तो तुम मुझे बताओ, बाहर शोर मत मचाओ। यह संदेश ना जाए कि बीजेपी वाले लड़ रहे हैं।
कब दी धमकी
-भानू का आरोप है कि वह रविवार को लंका चौराहे के पास अपने दोस्तों के साथ खड़े थे।
-इसी दौरान एक कार आई और उन्हें जबरदस्ती कार में बिठाने का प्रयास किया गया।
-उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई।
बीएचयू छात्रों ने की मांग
-विधायक के बेटे के धमकी देने से बीएचयू के छात्रों में जबरदस्त आक्रोश है।
-बीएचयू के वरिष्ठ छात्र नेता अमित राय और शशांक सिंह ने मांग किया कि धमकी देने वाले विधायक के बेटे सौरभ श्रीवास्तव को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
-छात्रों ने चेतावनी दी कि अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो विधायक के घर का घेराव करेंगे और आंदोलन करेंगे।
एफआईआर की कॉपी
क्या कहती है पुलिस
-लंका एसओ ने बताया कि बीएचयू के छात्र भानू प्रताप सिंह की तहरीर पर विधायक के बेटे सौरभ श्रीवास्तव के खिलाफ आईपीसी की धारा 504,506,364,511 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
स्टूडेंट्स ने की आईजी से मुलाकात
-सौरभ श्रीवास्तव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को बीएचयू स्टूडेंट्स ने आईजी एसके भगत से मुलाकात की।
-भानूप्रताप सिंह ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई और सौरभ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
-आईजी एसके भगत के मुताबिक, मामले में एसएसपी से उचित कार्रवाई के लिए कहा गया है।
-सौरभ ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। जो छात्र उनके खिलाफ हैं, वह संगठनों से जुड़े हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!