TRENDING TAGS :
Lucknow News: UPSRTC में महिला परिचालकों की भर्ती को लेकर बड़ी पहल: रोजगार मेले की बढ़ी तारीख, अब 25 अप्रैल तक होंगे आवेदन
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए प्रदेशभर में महिला परिचालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow Today News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए प्रदेशभर में महिला परिचालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। गौरतलब है कि यह मेला पहले 8 अप्रैल से 17 अप्रैल 2025 तक निर्धारित था, जिसे अब बढ़ाकर 25 अप्रैल 2025 तक कर दिया गया है। यह विशेष भर्ती अभियान उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और एनसीसी, एनएसएस और स्काउट-गाइड संस्थाओं के सहयोग से संचालित किया जा रहा है।
वहीं भर्ती को लेकर रोजगार मेले के माध्यम से प्रदेश को पांच-पांच क्षेत्रों में विभाजित करते हुए चार चरणों में महिला अभ्यर्थियों को परिचालक पद के लिए आवेदन का अवसर प्रदान किया गया है। इच्छुक महिलाएं निर्धारित योग्यता और अर्हता के अनुसार ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकती हैं। इसके लिए निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
4500 से अधिक महिलाओं ने किया अब तक आवेदन
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में बताया गया कि अब तक 4500 से अधिक महिला अभ्यर्थियों ने परिचालक पद के लिए आवेदन किया है। यह संख्या निगम की अपेक्षाओं के अनुरूप है और भर्ती प्रक्रिया फिलहाल गतिशील है।
अंतिम तिथि को 25 अप्रैल 2025 तक
यूपी परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से प्राप्त सकारात्मक फीडबैक और लगातार आ रहे ऑनलाइन आवेदनों को देखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि को 25 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। महिला अभ्यर्थी दोनों माध्यमों से आवेदन जारी रख सकती हैं, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को इस अवसर का लाभ मिल सके। यह पहल न केवल प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देगी, बल्कि परिवहन क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को भी नया आयाम देगी।