एक विधवा ने तोड़ दिया पूर्वांचल के बाहुबली का ‘तिलिस्म’, बृजेश सिंह को बड़ा झटका

aman
By aman
Published on: 12 Oct 2017 9:38 PM IST
एक विधवा ने तोड़ दिया पूर्वांचल के बाहुबली का ‘तिलिस्म’, बृजेश सिंह को बड़ा झटका
X

आशुतोष सिंह

वाराणसी: पूर्वांचल में माफिया डॉन बृजेश सिंह के नाम का सिक्का चलता है। अपराध जगत के बड़े-बड़े धुरंधर भी उनके नाम से कांपते हैं। लेकिन माफिया से 'माननीय' बने बृजेश अदालत की चौखट पर एक विधवा के जज्बे के आगे हार गए।

यह मामला जुड़ा है 31 साल पहले हुए सिकरौरा कांड से। इस नरसंहार में आरोपी एमएलसी बृजेश सिंह को एडीजे (प्रथम) पीके शर्मा की अदालत से करारा झटका लगा है।

ये भी पढ़ें ...सपा MLC सुनील सिंह साजन को तीन आपराधिक मामलों में मिली जमानत

बृजेश सिंह ने खुद को बताया था नाबालिग

घटना के समय खुद के नाबालिग होने संबंधी याचिका को अदालत ने गुरुवार (12 अक्टूबर) को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया। एडीजे की कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद आरोपी एमएलसी बृजेश सिंह को घटना के समय बालिग माना है। इसके साथ ही लंबे समय से लंबित चल रहे मामले की सुनवाई का रास्ता साफ हो गया।

ये भी पढ़ें ...UP: बदमाशों ने दिनदहाड़े किया था छात्र को किडनैप, कार से छू गई थी साइकिल

'डॉन' के समर्थक दिखे नाराज

कोर्ट ने वादिनी हीरावती को बयान के लिए 23 अक्टूबर को तलब किया है। अदालत के फैसले के बाद बृजेश सिंह और सैकड़ों की संख्या में जुटे समर्थक खासे निराश दिखे। पिछली कई तिथियों से इस मामले में पेशी के बाद वापसी हो जाती थी लेकिन अदालत का निर्णय सुनने के बाद सभी के चेहरे लटके दिखे।

ये भी पढ़ें ...केन्या के होटल शेफ की रोड एक्सीडेंट में मौत, बेटी की जन्मदिन में आया था गांव

आगे की स्लाइड में पढ़ें कैसे पलट गया डॉन के खिलाफ पूरा मामला...

हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई थी सुनवाई

बलुआ थाने (चंदौली) के सिकरौरा गांव में 9 अप्रैल 1986 की रात 11 बजे ग्राम प्रधान रामचंद्र यादव तथा उनके परिजनों समेत 7 लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बृजेश सिंह की गिरफ्तारी हुई थी। हालांकि, उन्हें जमानत मिल गई थी। इसके बाद ये मामले की सुनवाई थम सी गई थी। बाद में उड़ीसा से बृजेश सिंह के वर्ष 2008 में गिरफ्तार होने के बाद वादिनी मृतक की पत्नी हीरावती व उनके पैरोकार राकेश की कोशिशों के बाद मामला आगे बढ़ा। इस मामले में हाइकोर्ट के आदेश के बाद सुनवाई ने रफ्तार पकड़ी।

ये भी पढ़ें ...आरुषि-हेमराज हत्याकांड: देश की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आज भी अनसुलझी

...और यूं पलट गया पूरा मामला

सुनवाई शुरू होने के साथ बृजेश सिंह ने कोर्ट में आवेदन देकर दलील दी कि वह घटना के समय नाबालिग नहीं थे। और उनकी उम्र हाइस्कूल प्रमाणपत्र में 1 जुलाई 1968 है। इस पर वादिनी के विधिक पैरोकार राकेश न्यायिक ने आपत्ति दी। राकेश न्यायिक ने बृजेश के विभिन्न प्रान्तों के आर्म्स लाइसेंस, डीएल, पासपोर्ट और कम्पनी रजिस्ट्रार के यहां दिए गए कागजातों में जन्म तिथि 9 नवंबर 1964 का कागजात दाखिल किया। अदालत ने इस मामले में लंबे साक्ष्यों के बाद आरोपी की जन्म तिथि 1964 सही पाया। जबकि हाइस्कूल के कागजात में बृजेश सिंह पुत्र रविन्द्र प्रताप सिंह है जबकि बृजेश सिंह पुत्र रविन्द्र नाथ नाम वास्तविक है। आरोपी ने कई मामलों के विचारण के अपने अंतिम बयान में भी जन्म तिथि 1964 माना है। बहरहाल, आसार जताए जा रहे हैं कि आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!