Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
रास के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषितः हरदीप, नीरज, ब्रजलाल समेत आठ का एलान
उत्तर प्रदेश से हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दूबे, बृजलाल, नीरज शेखर, गीता शाक्य, बीएल वर्मा व सीमा द्विवेदी के नामों को स्वीकृति दे दी है। उत्तराखंड में नरेश बंसल के नाम को मंजूरी दी गई है। यह जानकारी भाजपा की एक विज्ञप्ति में दी गई।
BJP candidate declared for RS: Hardip, Neeraj, Brajlal and eight announced
भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में होने जा रहे आगामी दविवार्षिक राज्यसभा चुनाव 2020 के लिए उत्तर प्रदेश से आठ प्रत्य़ाशी घोषित कर दिये हैं। भाजपा ने जो प्रत्याशी घोषित किये हैं उनमें हरदीप सिंह पुरी, अरुण सिंह, हरिद्वार दूबे, बृजलाल, नीरज शेखर, गीता शाक्य, बीएल वर्मा व सीमा द्विवेदी के नामों को स्वीकृति दे दी है। उत्तराखंड में नरेश बंसल के नाम को मंजूरी दी गई है।
इसे भी पढ़ें
चुनाव जीत गई भाजपा: इस जगह हुआ मतदान, कांग्रेस को मिली करारी हार
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!