TRENDING TAGS :
भाजपा ने की सहाय रिपोर्ट खारिज, कहा-मुजफ्फरनगर दंगों की हो CBI जांच
लखनऊ: मुजफ्फरनगर में हुए दंगों पर बनी जस्टिस सहाय जांच कमिटी की रिपोर्ट को भाजपा ने नकारते हुए पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग की है।
भाजपा की क्या है मांग?
-भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा,पार्टी इस पूरे मामले की नए सिरे से जांच चाहती है।
-पार्टी चाहती है यह जांच सीबीआई के हाथों सौंपी जाए।
-केंद्रीय जांच एजेंसी ही दंगे के असली गुनाहगार को सामने ला सकती है।
-भाजपा दंगों की दोषी सपा सरकार को मानती है।
बसपा पर भी साधा निशाना
-बीजेपी प्रवक्ता ने बसपा पर निशाना साधते हुए मायावती से भी जवाब मांगे।
-पूछा, जिस समय मुजफ्फरनगर दंगों की आग में जल रहा था, उस समय उन्होंने तत्कालीन यूपीए सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया।
-गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो ने सपा सरकार पर एनडीए से नजदीकियां बढ़ाने का आरोप लगाया था।
क्यों उठी सीबीआई जांच की मांग?
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आयोग को सौंपे गए मुख्य चार बिंदुओं में प्रथम बिन्दु 'तथ्यों को सुनिश्चित करना और घटनाओं के कारणों का पता लगाना' था। आयोग ने इस प्रमुख बिन्दु 'तथ्य और कारण' पर भी लीपापोती की है। आयोग की रिपोर्ट संतुष्ट नहीं करती है। इसलिए सीबीआई जैसी जांच एजेंसी की जरूरत महसूस हो रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!