TRENDING TAGS :
BJP जिला उपाध्यक्ष की कार ने ली मजदूर की जान, कौन चला रहा था गाड़ी?
लखनऊ: राजधानी के हजरतगंज के राज भवन स्थित चर्च के पास बीजेपी जिला उपाध्यक्ष का बोर्ड लगाए कार ने एक साइकिल सवार मजदूर को टक्कर मार दी। लहूलुहान मजदूर को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घायलावस्था में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भीड़ का लाभ उठाकर गाड़ी चला रहे लोग गाड़ी छोड़कर भाग निकले। अभी यह नहीं पता चला है कि गाड़ी कौन चला रहा था।
जांच में जुटी पुलिस
-एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि दिलकुशा कॉलोनी निवासी नीरज यादव ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी है।
-इसमें कहा गया है कि उसके जीजा राकेश यादव जो उसके साथ रहते थे। रोज की तरह मजदूरी करने सायकिल से बंदरिया बाग की तरफ से हजरतगंज जा रहे थे।
-रास्ते में बीजेपी नेता की वैगनआर ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी।
-गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
-एसएसपी ने बताया कि गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा है। बीजेपी जिला उपाध्यक्ष लिखा है। लेकिन गाड़ी का सत्यापन नहीं हुआ है।
-गाड़ी की डिटेल निकालने के बाद ही इस बारे में जानकारी मिल पाएगी। अभी स्पष्ट नहीं कि गाड़ी कौन चला रहा था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!