बीजेपी नेता गोडाउन से चल रहा था अवैध शराब का गोरखधंधा,यूपी सरकार का लोगो लगी सफारी से होती थी सप्लाई

खास बात ये है कि पुलिस ने जिस जगह से वर्क आउट किया है वो बीजेपी नेता का गोदाम हैं जहां पूर्व में राइस मिल चलती थी।

Aditya Mishra
Published on: 8 Dec 2018 7:57 PM IST
बीजेपी नेता गोडाउन से चल रहा था अवैध शराब का गोरखधंधा,यूपी सरकार का लोगो लगी सफारी से होती थी सप्लाई
X

अमेठी: यूपी में अवैध शराब के सेवन से बराबर मौतों की ख़बर आ रही, बावजूद इसके कारोबारी अपने कृत्य से बाज़ नहीं आ रहे। इसी क्रम जिले की क्राइम ब्रांच और थाने की पुलिस ने 40 लाख की अवैध शराब के साथ आधा दर्जन के ऊपर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। खास बात ये है कि पुलिस ने जिस जगह से वर्क आउट किया है वो बीजेपी नेता का गोदाम हैं जहां पूर्व में राइस मिल चलती थी।

ये भी पढ़ें...अमेठी: आगमन से पूर्व स्मृति के विरोध में ‘गुजराती ईरानी वापस जाओ’ के लगे पोस्टर

40 हजार के रेंट पर बीजेपी नेता राजेन्द्र पासी ने दिया था गोडाउन

एसपी अमेठी अनुराग आर्य ने जानकारी देते हुए बताया के क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी के कमरौली थाना क्षेत्र में अवैध शराब का रैकेट चल रहा है। इस पर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस की टीम ने दबिश दिया। दबिश में मौके से आधा दर्जन से ऊपर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया के सुनील गोस्वामी नाम का व्यक्ति रैकेट का संचालन कर रहा था। उसनें बीजेपी नेता राजेन्द्र पासी का गोडाउन 40 हजार के रेंट पर ले रखा था। यहां तीन महीनें से ये काम बदस्तूर चल रहा था। शनिवार को पुलिस ने किए वर्क आउट में करीब 1200 लीटर शराब बरामद की है, इसके अलावा 8200 लीटर तैयार केमिकल जो की 41 ड्रमों में तैयार किए गए थे।

इससे करीब 20 हजार लीटर शराब तैयार होनी थी। वहीं पुलिस ने एक सफारी गाड़ी भी बरामद किया है जिस पर यूपी सरकार का लोगो लगा हुआ है। एसपी ने बताया कि फरार अभियुक्त सुनील यादव के विरुद्ध 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। एसपी के अनुसार ये शराब सुल्तानपुर, रायबरेली, उन्नाव और फैजाबाद में सप्लाई की जा रही थी।

केमिकल और रंग से तैयार होती थी शराब

वहीं पुलिस अभिरक्षा में मौजूद सुरेन्द्र नाम के अभियुक्त ने बताया के हम ड्रम में पानी डालते थे। फिर पानी में केमिकल डालते और फिर कलर डालकर उसे मिला देते थे। प्रति दिन हम लोगों द्वारा करीब 80 पेटी माल तैयार किया जाता था। जिसे हम 11 लोग मिलकर तैयार करते थे।

ये भी पढ़ें...अमेठी का एक ऐसा लाल,जो सेना की तैयारियों में नवजवानों को दे रहा ट्रेनिंग

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!