TRENDING TAGS :
इस BJP नेता ने अनाथ बच्चों के साथ मनाई दिवाली, दिए इतने सारे गिफ्ट
भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने आज वैश्य अनाथआश्रम पहुँच कर अनाथआश्रम में रह रहे सभी अनाथ बच्चों के साथ दीपावली बनाई । श्री शारदा ने बच्चों को अनेको प्रकार के मिष्ठान मिठाइयां ,फलफ़्रूट , ड्राई फ्रूट्स ,चॉकलेट,आदि अनेको गिफ़्ट दिये।
मेरठ, 13 नवंबर : भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने आज वैश्य अनाथआश्रम पहुँच कर अनाथआश्रम में रह रहे सभी अनाथ बच्चों के साथ दीपावली बनाई । श्री शारदा ने बच्चों को अनेको प्रकार के मिष्ठान मिठाइयां ,फलफ़्रूट , ड्राई फ्रूट्स ,चॉकलेट,आदि अनेको गिफ़्ट दिये।
अनाथ बच्चों को बांटी खुशियां
भाजपा वरिष्ठ नेता विनीत शारदा ने कहाँ में हर वर्ष दीपावली इन अनाथ बच्चों के साथ मनाता हूँ मुझे इनके साथ दीपावली बना कर बहुत ख़ुशी प्राप्त होती हे इन बच्चों के माँ,बाप ,भाई, बहन कोई नहीं हे इनका भी हर ख़ुशी मनाने का उतना ही हक़ हे जितना हमारा हे विनीत शारदा ने आज संकल्प लीया की बे ख़ुद आतिशबाजी ,पटाखो का त्याग कर रहे है ।आतिशबाजी से हमारे सहर प्रदेश देश की पोलूसन से वायु का वातावरण ख़राब हो रहा हे स्वास्थ पर बहुत बुरा असर पड़ रहा हे दीपावली ,ईद्द , विवाह ,शादी में भी हमने आतिशबाजी का त्याग करना होगा अगर अपने नोनिहालो के भविष्य को सही रखना हे मेरे साथ आप सब भी आज संकल्प लें।
ये भी पढ़ें…नीतीश का बड़ा हमलाः चिराग पर कार्रवाई की बीजेपी को चुनौती
कोरोना महामारी में देश का हर परिवार दुःखी परेशान
विनीत शारदा ने कहाँ कोरोना महामारी में देश का हर परिवार दुःखी परेशान रहा हे आज एक दीपक उन कोरोना वीरों के नाम जलाया जो कोरोना महामारी में भगवान को प्यारे हो गये श्री शारदा ने ग़रीब अनाथ बच्चों के साथ दीपावली बनाते हुये कहाँ की देश के प्रधानमंत्री जी हमेशा कहते हे हर त्वहार एवं हर ख़ुशी सब के साथ मिलकर जुलकर मनानी चहाइये में दीपावली होली एवं अपने जन्मदिन पर इन बच्चों के साथ अपनी ख़ुशी बाटने का प्रयास करता हूँ विनीत शारदा ने समस्त व्यपारी वर्ग एवं किसान भाइयों ओर माता बहनो सहित देश प्रदेशवासीयो को दीपावली की हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनाएँ भी दी । श्री शारदा के साथ आशीष अग्रवाल आलोक सिसोदिया उमेश शारदा आदि ने दीपावली बनाई
सुशील कुमार मेरठ
ये भी पढ़ें…बिहार का अगला CM कौन? NDA की अहम बैठक, इस नाम पर लग सकती है मुहर
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!