TRENDING TAGS :
BJP सांसद ने कहा सोमनाथ की तर्ज पर कानून लाये सरकार, अयोध्या में हो मन्दिर का निर्माण
यूपी में 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर कन्नौज में चुनावी संग्राम की जंग अभी से छिड़ चुकी है। और सपा के क्षेत्र में भाजपा अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है। सियासत की इस जंग में उन्नाव के सांसद साक्षी जी महाराज कन्नौज पहुंचकर लगातार अयोध्या पर बयान दे रहें है। इस बार भी उनके बयान में राम मंदिर निर्माण की बात सामने आयी दे
कन्नौज: यूपी में 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर कन्नौज में चुनावी संग्राम की जंग अभी से छिड़ चुकी है। और सपा के क्षेत्र में भाजपा अपनी पकड़ मजबूत करने में लगी है। सियासत की इस जंग में उन्नाव के सांसद साक्षी जी महाराज कन्नौज पहुंचकर लगातार अयोध्या पर बयान दे रहें है। इस बार भी उनके बयान में राम मंदिर निर्माण की बात सामने आयी देखें कन्नौज से यह रिपोर्ट।
यह भी पढ़ें .....लो भाई! अब ये जनाब भी राम मंदिर मुद्दे को लपकने की फिराक में
लखनऊ से इटावा जाते समय उन्नाव के सांसद साक्षी जी महाराज ने तिर्वा कस्बे में भारत सिंह वर्मा प्रधान के यहाँ ,कुछ देर रूककर मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कन्नौज लोकसभा सीट से भाजपा का प्रत्याशी ही इस बार चुनाव जीतेगा। पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कन्नौज में भाजपा का परचम लहरायेगा और यहां का भाजपा का सांसद भारी मतों से बिजयी होगा। मै तो उन्नाव से ही लड़ूंगा लेकिन मै यहां से किसी को लड़ाऊॅंगा यह जिम्मेदारी लूॅंगा।
यह भी पढ़ें .....जबरदस्ती राम मंदिर निर्माण होगा न्यायपालिका के मुंह पर तमांचा : हसनुल हाशमी
राम मंदिर निर्माण की बात पर उन्होंने कहा कि जिस दिन से मन्दिर का शिलान्यास हुआ है। उस दिन से एक घण्टे या आधे घण्टे के लिए भी राममन्दिर का काम रूका नहीं है। पत्थरों की तराशी का काम राम कार्य सेवा समिति द्वारा जारी है। जैसे ही आदेश होगा। आदेश होते ही दो महीने नहीं लगेंगे मन्दिर खड़ा हो जायेगा।
यह भी पढ़ें .....राम मंदिर निर्माण पर योगी के इकलौते मुस्लिम मंत्री बोले, इन्तज़ार करें-सुप्रीम कोर्ट में है मामला
राममन्दिर का आन्दोलन अपने चरम पर है। 25 तारीख को अयोध्या में मन्दिर को लेकर बहुत बड़ा सम्मेलन हो रहा है। भारी भीड़ के साथ मै स्वयं वहाॅ उपस्थित रहने वाला हॅू। सुप्रीम कोर्ट के रवैये के कारण वहां से तो आशाऐं क्षीण हो गयी। एक मात्र रास्ता रह गया है कि सरकार अध्यादेश लाये या बिल लाये। सोमनाथ की तर्ज पर कानून लाये और अयोध्या में मन्दिर निर्माण शुरू करे। अभी नही तो कभी नही। यह अभी होना चाहिए और 2019 के चुनाव की घोषणा से पहले होना चाहिए।
यह भी पढ़ें .....अयोध्या में राम मंदिर निर्माण: जानें, क्या है प्राइवेट मेंबर बिल2018/
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!