TRENDING TAGS :
UP News: यूपी के दलितों को साधने के लिए BJP का खास प्लान! अंबेडकर जयंती से होगी 'ऑपरेशन दलित' की शुरुआत, जानिए क्या है रणनीति
UP News: भाजपा अंबेडकर जयंती के मौके पर प्रदेश भर में ऑपरेशन दलित की शुरुआत करने जा रही है। इसके लिए भाजपा ने एक बड़ा प्लान तैयार करके रखा है।
यूपी के दलितों को साधने के लिए बीजेपी का खास प्लान (photo: social media )
UP News: उत्तर प्रदेश के सभी राजनीतिक दल अपने अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए किसी न किसी जाति को साधने की कोशिश करते हैं। इसी कोशिश का लाभ उन्हें हर छोटे या बड़े चुनावी नतीजे में देखने को मिलता है। उत्तर प्रदेश का दलित वर्ग सपा बसपा और कांग्रेस का कोर वोटर माना जाता है। इसी बीच पर उत्तर प्रदेश के दलित वर्ग को साधने की कोशिश भाजपा ने भी तेज कर दी है। बताया जाता है कि बीजेपी यदि अपने इस प्लान में सफल हो जाती है तो आगामी चुनावों में भाजपा को इसका बड़ा फायदा मिलने के साथ ही विपक्षी दलों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। दरअसल, भाजपा अंबेडकर जयंती के मौके पर प्रदेश भर में ऑपरेशन दलित की शुरुआत करने जा रही है। इसके लिए भाजपा ने एक बड़ा प्लान तैयार करके रखा है।
भाजपा दलितों को साधने के लिए जिलेवार बस्ती और मोहल्लों में करेगी गोष्ठियां
आपको बता दे कि भाजपा की ओर से बनाए गए प्लेन के तहत पूरे प्रदेश भर में दलितों के बीच जाकर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके चलते बीजेपी जिलेवार बस्ती व छोटे-छोटे मोहल्ले में गोष्ठियों का आयोजन करेगी। इन आयोजनों में पार्टी से जुड़े बड़े नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने-अपने चिन्हित क्षेत्र के दलित वर्ग को मनाने का काम करेंगे और साथ ही पार्टी की नीतियों से अवगत कराएंगे। आपको बता दें कि भाजपा की ओर से आगामी 15 से 25 अप्रैल के बीच उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में बस्तियों और मोहल्लों में गोष्ठियों का आयोजन करते हुए प्रदेश स्तरीय कार्यशालाएं भी आयोजित की जाएंगी।
भागीदारी भवन में प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का होगा आयोजन
आपको बता दें कि भाजपा की ओर से दलितों को साधने के लिए शुरू हो रहे ऑपरेशन दलित के अभियान की शुरुआत आगामी 13 अप्रैल को भागीदारी भवन से होगी। यहां प्रदेश स्तरीय एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव मौर्य वी बृजेश पाठक के साथ भूपेंद्र चौधरी समेत प्रदेश स्तर के भाजपा के बड़े पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यशाला के दौरान मौके पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को इस विशेष अभियान को जोर देने के लिए बनाई गई रणनीति से अवगत कराया जाएगा। आपको बताते चलें कि ऑपरेशन दलित अभियान के दौरान दलित वर्ग के बीच जाकर भाजपा के पदाधिकारी विपक्ष व भाजपा के बीच फर्क समझाने का काम करेंगे।