शहीदों को नमन करने योगी पहुंचे मेरठ, भाजपा ने किया जोरदार स्वागत, दलितों ने किया हंगामा

मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। सीएम ने यहां मरीजों और तीमारदारों से जानकारी ली। हालांकि, आम दिनों में जहां व्यवस्था चरमराई रहती थी, वहां सीएम के दौरे पर सब चाक-चैबंद रहा।

zafar
Published on: 9 May 2017 8:42 PM IST
शहीदों को नमन करने योगी पहुंचे मेरठ, भाजपा ने किया जोरदार स्वागत, दलितों ने किया हंगामा
X

शहीदों को नमन करने योगी पहुंचे मेरठ, भाजपा ने किया जोरदार स्वागत, दलितों ने किया हंगामा

मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बाबा साहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए दलितों ने हंगामा किया। गुस्साए युवकों ने प्रधानमंत्री के होर्डिंग फाड़कर उसमें आग लगा दी। कुटी चौराहे पर महिलाओं ने भी देशी शराब के ठेके में तोड़फोड़ की और आगजनी का प्रयास किया। यह हंगामा मुख्यमंत्री योगी के खरखौंदा से शेरगढ़ी रवाना होने के बाद हुआ।

आगे स्लाइड में सीएम का जोरदार स्वागत...

योगी योगी, जय श्रीराम

मुख्यमंत्री बनने के बाद मंगलवार को पहली बार मेरठ पहुंचे योगी आदित्यनाथ का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। हजारों कार्यकर्ता हाथों में केसरिया रंग के गुब्बारे लेकर योगी-योगी के नारे लगाते रहे। शहर की सड़कों को तीन रंगों की रंगोली से सजाया गया था।

मुख्यमंत्री सीधे गेहूं क्रय केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने किसान सतवीर त्यागी से गेहूं खरीदा और केंद्र पर मौजूद किसानों से भुगतान और तौल को लेकर बात की।

यहां कुछ देर रूक कर सीएम कार से शेरगढ़ी रवाना हो गए।

आगे स्लाइड में पुतला फूंक कर किया हंगामा....

सीएम और पीएम का पुतला फूंका

योगी आदित्यनाथ के काफिले के गुजरते ही शेरगढ़ी के पास की दलित बस्ती के लोगों में रोष फैल गया। ये लोग शेरगढ़ तिराहे पर लगी डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर योगी के माल्यार्पण न करने से नाराज थे। भारी संख्या जुटे लोगों ने सीएम योगी का पुतला फूंक कर नारेबाजी की। भीड़ ने शास्त्रीनगर में पीवीएस मॉल के पास देशी शराब के ठेके को बंद कराने के प्रयास में लूटपाट की साथ ही जमकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया। बताया जाता है कि ये लोग एक खास पार्टी के हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी व ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। सीएम को मेडिकल कालेज के प्राचार्य ने स्टाफ की कमी बताई और एक साल से बंद पडे जीएनएम कोर्स को फिर चालू कराने की मांग की। सीएम ने यहां मरीजों और तीमारदारों से जानकारी ली। हालांकि, आम दिनों में जहां व्यवस्था चरमराई रहती थी, वहां सीएम के दौरे पर सब चाक-चैबंद रहा।

आगे स्लाइड में नहीं प्रवेश कर पाए सांसद...

नहीं प्रवेश कर पाए सांसद

मेडिकल कालेज में मुख्यमंत्री योगी के प्रवेश के बाद सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर दिया। सांसद तक गेट के बाहर खडे रह गए। भाजपाइयों ने भीतर जाने के लिए हंगामा किया, जहां सुरक्षाकर्मियों से उनकी नोकझोंक हुई। सांसद ने सुरक्षाकर्मियों पर अपमान करने का आरोप लगाया।

आगे स्लाइड में योगी ने मंदिर में टेका माथा....

मंदिर में टेका माथा, शहीदों को नमन

मुख्यमंत्री 10 मई को मेरठ की धरती से देश की आजादी के लिए उठी पहली चिंगारी के शहीदों को नमन करने के लिए मेरठ आए थे। सबसे पहले उन्होंने भगवान औद्यडऩाथ मंदिर में भोले शंकर के दर्शन करते हुए माथा टेका। इसके बाद वह शहीद स्मारक पहुंचे। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।

आगे स्लाइड में नहीं मिल सके फरियादी...

नही मिल पाए फरियादी

मुख्यमंत्री योगी से मिलने के लिए लगी फरियादियों की भीड खाली हाथ रह गई। पुलिस ने कमिश्नरी पर जुटी इस भीड़ को वहां से टरका दिया।

zafar

zafar

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!