शनिवार से शुरू हो रहा BJP का ये खास कार्यक्रम, स्वतंत्र देव सिंह करेंगे शुरूआत

भारतीय जनता पार्टी के विधानसभावार सम्मेलन कल से प्रारम्भ होगें। प्रदेश की 403 विधानसभाओं में सम्मेलनों के माध्यम से बूथ, सेक्टर, मण्डल, जिला...

Newstrack
Published on: 10 July 2020 10:27 PM IST
शनिवार से शुरू हो रहा BJP का ये खास कार्यक्रम, स्वतंत्र देव सिंह करेंगे शुरूआत
X

श्रीधर अग्निहोत्री

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के विधानसभावार सम्मेलन कल से प्रारम्भ होगें। प्रदेश की 403 विधानसभाओं में सम्मेलनों के माध्यम से बूथ, सेक्टर, मण्डल, जिला व क्षेत्र के साथ प्रदेश संगठन का संवाद आगामी संगठनात्मक अभियान तथा कार्यक्रम की डिजिटल प्लेटफार्म पर चर्चा होगी। पार्टी के कल 11 जुलाई से 20 जुलाई तक होने वाले सम्मेलनों के माध्यम से विधानसभाओं में संवाद के जरिए कोरोना महामारी में सेवा कार्यो के विस्तार के साथ आत्मनिर्भर भारत अभियान से समृद्धशाली राष्ट्र निर्माण का मंत्र भी पहुंचाएगी।

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े ऐसे हुई लाखों की लूट, घटना की जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल संवाद...

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित केन्द्र सरकार के मंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र अध्यक्ष व सांसद गण विधानसभा सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे। पार्टी ने विधानसभा सम्मेलनों की तैयारी पूरी कर ली है। पार्टी कल 11 जुलाई को प्रदेश की 30 विधानसभाओं में सम्मेलनों के माध्यम से डिजिटल संवाद करेगी। कल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहारनपुर जिले की नकुड विधानसभा में सम्मेलन को सम्बोधित करके सम्मेलनों की शुरूआत करेगें।

ये भी पढ़ें: फिल्मी पर्दे पर दिखेगी विकास दुबे की कहानी, लीड रोल निभाएगा ये चर्चित अभिनेता

राष्ट्रवाद का होगा जयगान

भारतीय जनता पार्टी विधानसभा सम्मेलनों के माध्यम से वर्तमान परिवेश में राष्ट्रीय राजनैतिक व सामाजिक चुनौतियां तथा उन चुनौतियों में भाजपा कार्यकर्ता की भूमिका को लेकर संवाद करेगी। जिसमें आगामी रणनीति के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सबका साथ-सबका विकास तथा सबका विश्वास की लोकनीति के साथ राष्ट्रवाद का जयगान भी होगा।

वहीं प्रदेश सरकार का जनकल्याणकारी कामकाज भी सम्मेलनों से हर विधानसभा तक पहुंचेगा। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर व प्रदेश महामंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ला अपनी टीम के साथ प्रदेश मुख्यालय से सम्मेलनों के सुचारू संचालन की व्यवस्था देखेगें। वहीं क्षेत्र व जिला स्तर पर भी विधानसभा वार सम्मेलनों की तैयारी पूरी कर ली गई है तथा डिजिटल मंच भी तैयार हो चुका है।

ये भी पढ़ें: J-K: राजौरी में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, भारतीय सेना दिया मुंहतोड़ जवाब

वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे प्रतिनिधि

सम्मेलनों में विधानसभा क्षेत्रों में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्र, जिला, मण्डल के पदाधिकारियों सहित मण्डल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, सेक्टर संयोजक, बूथ प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, विधायक तथा विधानसभा के जनप्रतिनिधि वर्चुअल माध्यम से सम्मेलनों से जुड़ेंगे।

कल 11 जुलाई को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सहारनपुर जिले की नकुड विधानसभा, केन्द्रीय मंत्री ज.वी.के. सिंह गोरखपुर ग्रामीण, प्रदेश सरकार के मंत्री सूर्य प्रताप शाही इटावा सदर, डॉ. महेन्द्र सिंह प्रयागराज के करछना, श्रीकान्त शर्मा मेरठ शहर, मुकुट विहारी वर्मा एटा, श्रीमती नीलिमा कटियार लखीमपुर के श्रीनगर, श्रीमती स्वाति सिंह कुशीनगर के पड़रौना विधानसभा के सम्मेलनों को सम्बोधित करेगें।

ये भी पढ़ें: यूपी सरकार जज या जल्लाद? विकास दुबे एनकाउंटर पर सांसद ने उठाए ये सवाल

वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य आजमगढ़ सदर, बीएल वर्मा बाराबंकी के हैदरगढ, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर अलीगढ के बरौली, विजय बहादुर पाठक गोण्डा के करनैलगंज, पंकज सिंह बलिया के रसडा, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता अलीगढ, संतोष सिंह गाजीपुर के सैदपुर, कामेश्वर सिंह जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर, अमर पाल मौर्य आगरा के फतेहपुर सीकरी, देवेन्द्र सिंह चैधरी प्रयागराज के उत्तरी विधानसभा सम्मेलन में सम्बोधन करेगें।

इसके साथ ही सांसद अशोक बाजपेयी गाजियाबाद जिले के मोदी नगर, एसपी सिंह बघेल गाजियाबाद के साहिबाबाद, सुरेन्द्र सिंह नागर बागपत के बडौत, रीता बहुगुणा जोशी बिजनौर के नगीना, संजय सेठ आगरा कैंट, राजेश वर्मा आंवल के बिथरी चैनपुर, लल्लू सिंह औरैया के दिवियापुर, डॉ. महेश शर्मा प्रतापगढ के बाबागंज, पंकज चैधरी कन्नौज के तिर्वा विधानसभा सम्मेलनों को सम्बोधित करेगें।

वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकान्त महेश्वरी पीलीभीत के बीसलपुर नगर, डॉ. धमेन्द्र सिंह देवरिया के रूद्रपुर व क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रद्युम्न बहराईच के महशी में विधानसभा सम्मेलनों को सम्बोधित करेगें।

ये भी पढ़ें: विकास की कहानी: ऐसे मारा गया ये माफिया, STF ने बताया पूरा घटनाक्रम

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!