TRENDING TAGS :
ब्लॉक प्रमुख चुनाव: सपा ने लखनऊ में आठों सीटों पर लहराया जीत का परचम
लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने राजधानी में सभी 8 ब्लॉक प्रमुख सीटों पर कब्जा जमाया है। इनमें गोसाईगंज से नरेंद्र कुमार, चिनहट से रंजीत यादव, मोहनलालगंज से विजयी लक्ष्मी, सरोजनीनगर से निशा यादव, मलिहाबाद से खुदादाद खान, माल से राजकुमारी, बीकेटी से मोहित सिंह ने काकोरी से राजबाला ब्लॉक प्रमुख बनी हैं।
ब्लॉक प्रमुख की कुल 816 सीटों में चुनाव में सपा ने 775 पर अपने प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें 763 सीट उसके हिस्से में आईं। नामांकन के दिन ही यह तय हो गया था कि पार्टी को बड़ी जीत मिलेगी, क्योंकि उसके 345 प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए थे। रविवार को 471 सीटों पर हुए चुनाव और आए रिजल्ट में 418 सीटें मिलीं। जालौन, झांसी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र ऐसे जिले रहे जिसमें सपा के शत प्रतिशत प्रत्याशी जीते ।
सपा को प्रतापगढ़ की 17 में 15 सीटें सोनभद्र में 8 में 7 सीटें फैजाबाद में 11 सीटों में चार-चार सपा और बसपा और तीन सीट बीजेपी को मिलीं। फतेहपुर में 13 में 12 मिर्जापुर में 12 में 10 कौशांबी में 8 में 4 बरेली में 15 में 11 गोंडा में 15 में 13 कासगंज में 7 में 4 सीतापुर में 19 में 13 एटा में 8 में सात और एक बसपा फिरोजाबाद में 8 में सात ओर एक सीट बीजेपी को मिली है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!