तू बन जा गली बनारस की, मैं शाम तलक भटकूँ तुझमें'

इस कार्यक्रम का संचालन मनीषा पांडेय ने किया, वहीं मंच पर वायलेंट आर्केस्टा बैंड के संजय चौहान, अमित शर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, शशि गुप्ता और सौरभ शर्मा ने मंचपर गायकों का साथ दिया। इस मौके पर प्रसिद्ध कलाकार एवं निर्देशक राजन मोदी भी मौजूद रहे।

Shivakant Shukla
Published on: 7 March 2019 9:48 PM IST
तू बन जा गली बनारस की, मैं शाम तलक भटकूँ तुझमें
X

शाश्वत मिश्रा

लखनऊ: तू बन जा गली बनारस की, दिल दियां गल्लां, मुस्कुराने की वजह तुम हो, हम तेरे बिन अब रह नही सकते और जनम जनम जैसे गाने गाकर गायक असित त्रिपाठी ने संगीत नाट्य अकादमी के बॉलीवुड नाइट में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर लिया। गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी में कामायनी संस्था की ओर से बॉलीवुड नाइट का आयोजन हुआ|

इस मौके पर संगीत निर्देशक राशिद खान ने भी अपने द्वारा बनाया गया राज़-3 का सुपरहिट गाना 'रूप सुनहरा' गाकर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। जिसके बाद संस्था के अध्यक्ष द्वारा दोनों कलाकारों को सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें— विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में कोर्ट ने संदीप कुमार के खिलाफ आरोप किया तय

कार्यक्रम की शुरुआत पुलवामा में शहीद हुए जवानों की याद में मुख्य अतिथि (पूर्व न्यायाधीश) राकेश शर्मा और पूर्व मंत्री (उ.प्र.सरकार) नकुल दुबे द्वारा 40 दियों को जलाकर व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस मौके पर ऋषिका श्रीवास्तव ने 'ऐ मेरे वतन के लोगों' गाकर लोगों की आंख नम कर दी।

जिसके बाद मुख्य अतिथि राकेश शर्मा और नकुल दुबे द्वारा प्रसिद्ध कलाकार डॉ. अनिल रस्तोगी, निर्देशक पुनीत अस्थाना, नाट्य निर्देशिका और अभिनेत्री मृदुला भारद्वाज, रंगमंच कलाकार विजय तिवारी, गायिका मालविका हरिओम, शिक्षाविद सरदार मोहन सिंह, संगीत नाट्य अकादमी की अध्यक्ष पूर्णिमा पांडेय और प्रसिद्ध पुलिस अधिकारी राघवेंद्र को मोमेन्टो, शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

यहाँ पर स्थानीय कलाकारों रत्ना ओझा, मनीषा यादव, अनुराधा और सत्येंद्र गुप्ता द्वारा राष्टभक्ति की थीम को लेकर कथक संग लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं दस वर्षीय नेत्रहीन बालिका बानी चावला द्वारा 'आपकी नज़रों ने समझा' गीत गाया और अनिल एवं कोमल सिंह ने नृत्य पेश किया।

ये भी पढ़ें— Election 2019: कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

इस मौके पर कामायनी संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व निर्देशक राजेश जायसवाल को संस्था के सचिव और कोषाध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव और प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा मोमेन्टो, शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। जिस पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा,' कि इस संस्था के सामाजिक होने की वजह से ही मैं इससे जुड़ा, और मैं कोशिश करूंगा कि मैं अपने पद की गरिमा पर खरा उतरूं।'

इस कार्यक्रम का संचालन मनीषा पांडेय ने किया, वहीं मंच पर वायलेंट आर्केस्टा बैंड के संजय चौहान, अमित शर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, शशि गुप्ता और सौरभ शर्मा ने मंचपर गायकों का साथ दिया। इस मौके पर प्रसिद्ध कलाकार एवं निर्देशक राजन मोदी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें— एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को बाबा रामदेव ने दी ये नसीहत

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!