VIDEO: गर्लफ्रेंड से हुई मूवी के बाद कहासुनी, मॉल की छत से लगाई छलांग

By
Published on: 28 July 2016 9:37 PM IST
VIDEO: गर्लफ्रेंड से हुई मूवी के बाद कहासुनी, मॉल की छत से लगाई छलांग
X
हॉस्पिटल में एडमिट बीटेक स्टूडेंट शुभम

सहारनपुर: शापिंग मॉल में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गए बीटेक के एक स्टूडेंट ने मॉल की छत से छलांग लगा दी। छत से नीचे गिरते ही वह गंभीर रुप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद युवक की गर्लफ्रेंड और उसकी सहेलियों ने उसे एक नर्सिंग होम में एडमिट करवाया और उसके बाद वहां से फरार हो गईं।

क्या है मामला ?

-मामला दिल्ली रोड स्थित जीएनजी शॉपिंग मॉल का है।

-जहां थाना कुतुबशेर क्षेत्र की राधाकृष्णा कालोनी निवासी बीटेक स्टूडेंट शुभम (18) गुरुवार की दोपहर बाद अपनी गर्लफ्रेंड कश्मीरा से मिलने गया था।

-कश्मीरा के साथ उसकी दो और सहेलियां आई थीं ।

-चारों ने एक साथ मॉल में ही मूवी देखी।

-मूवी खत्म होने के बाद गर्लफ्रेंड कश्मीरा से शुभम की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।

gng mall इसी मॉल की दूसरी मंजिल से लगाई युवक ने छलांग

यह भी पढ़ें ... मौत के 10 घंटे बाद जिंदा हुई 90 साल की बुजुर्ग, सुनाई यमलोक की दास्तां

लड़कियों ने कहा-इस हादसे की जानकारी किसी को ना दी जाए

-मॉल में काम करने वाले राजेश कुमार जैन ने बताया कि युवक तीन लड़कियों के साथ बात कर रहा था।

-बात करने के दौरान युवक की एक लड़की से कहासुनी हो गई।

-देखते ही देखते युवक ने छत से छलांग लगा दी।

-शुभम के दूसरी मंजिल से कूदने पर तीनों लड़कियों ने मॉल स्टॉफ से कहा कि इस मामले की जानकारी ना तो पुलिस को और न ही अन्य किसी को दी जाए।

यह भी पढ़ें ... महिला का पिता को फोन, कहा- पति जुए में गया है मुझे हार, फिर मौत

नर्सिंग होम में युवक को एडमिट कराने के बाद लडकियां फरार

-लड़कियों ने कहा कि वह शुभम इलाज खुद करा लेंगी।

-तीनों लड़कियां शुभम को मॉल स्टॉफ की मदद से पासे के ही एक नर्सिंग होम में इलाज कराने के लिए पहुंची।

-इलाज शुरु होते ही लड़कियां वहां से फरार हो गईं।

-वहीं इसकी सूचना जब शुभम के परिजनों को लगी, तो वह रोते-बिलखते नर्सिंग होम पहुंचे।

-फ़िलहाल नर्सिंग होम में युवक का इलाज चल रहा है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!